13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन गंभीर नहीं

जमशेदपुर: टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के बाद भी जिला प्रशासन बर्मामांइस भक्तिनगर में खेल मैदान को अतिक्रमण होने से बचा सका. वर्तमान में कई आशियाने के साथ टाल, गोदाम खेल के मैदान में बन गये हैं. स्थानीय थाना की गश्ती प्रतिदिन इस क्षेत्र में होती है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने अतिक्रमण को […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के बाद भी जिला प्रशासन बर्मामांइस भक्तिनगर में खेल मैदान को अतिक्रमण होने से बचा सका. वर्तमान में कई आशियाने के साथ टाल, गोदाम खेल के मैदान में बन गये हैं. स्थानीय थाना की गश्ती प्रतिदिन इस क्षेत्र में होती है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने अतिक्रमण को रोकने के लिए गंभीरता से नहीं लिया.

स्थानीय पुलिस के आंख मूंद लिये जाने से अतिक्रमण का खेल जोर शोर से चला. नतीजतन खेल का मैदान पूरी तरह से अतिक्रमित हो गया. अगर तहसीलदार की रिपोर्ट को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया होता, तो खेल का मैदान अतिक्रमण होने से रोका जा सकता था यहां भू माफियाओं ने टाटा स्टील लैंड विभाग की जमीन को प्लांट बना कर पूरी तरह से बेच दिया. प्लांट में खोले गये गोदाम, टाल में कई बार स्थानीय पुलिस, आरपीएफ ने भाक्तिनगर में छापामारी कर कंपनी, रेलवे का चोरी का अवैध माल बरामद कर चुकी है. अज्ञानता कहे या कम पूंजी में जमीन दिलाने का झांसा. भू माफियाओं ने पुलिस से साठ गांठ कर टाटा स्टील की जमीन को भोले- भाले लोगों को बेच दिया और खुद मालामाल हो गये.

पुलिस ने जब्त किया घर बनाने का समान
बर्मामांइस भक्तिनगर में अवैध तरीके से मकान बनाने की सूचना पर बर्मामांइस पुलिस ने छापामारी कर घर बनाने में उपयोग आने वाले समानों को जब्त किया. तहसीलदार द्वारा रिपोर्ट किये जाने के बाद एसएसपी कार्यालय से बर्मामांइस को अतिक्रमण रोकने का आदेश मिलने के बाद पुलिस ने उक्त कार्रवाई की. फिलहाल पुलिस ने मकान बनाने का कार्य रुकवा दिया है. मकान बनाने वाले को पुलिस तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें