आठ बजे उन्हें स्कूल से फोन आया कि बेटे की दुर्घटना हुई है. वे टीएमएच पहुंचे, जहां उन्हें घायल बेटा ने बताया कि वह अपनी क्लास में आगे बेंच पर एक अन्य साथी के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था. तीसरे बेंच पर अमित कुमार वर्मा बैठा था. अमित क्लास रूम में पिस्तौल चमका रहा था. सुबह साढ़े सात बजे उसके बेटा ने पीछे मुड़कर अमित को देखा, इसबीच गोली चली. गोली उसके दाहिने हाथ को छेदती हुई छाती में जा घुसी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. इधर शाम में भी स्कूल की प्राचार्या स्वर्णा मिश्रा ने टीएमएच पहुंचकर चिकित्सकों से सुधांशु के बारे में जानकारी ली.
Advertisement
तीसरे बेंच पर बैठे अमित ने मारी गोली
जमशेदपुर. साकची दयानंद पब्लिक स्कूल में फायरिंग की घटना के मामले में टीएमएच में इलाजरत घायल 11वीं के छात्र सुधांशु कुमार गुप्ता के पिता देवेंद्र कुमार गुप्ता के बयान पर सहपाठी अमित कुमार वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक देवेंद्र कुमार ने सुधांशु को सुबह सात बजे स्कूल छोड़ा. […]
जमशेदपुर. साकची दयानंद पब्लिक स्कूल में फायरिंग की घटना के मामले में टीएमएच में इलाजरत घायल 11वीं के छात्र सुधांशु कुमार गुप्ता के पिता देवेंद्र कुमार गुप्ता के बयान पर सहपाठी अमित कुमार वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक देवेंद्र कुमार ने सुधांशु को सुबह सात बजे स्कूल छोड़ा.
स्कूल कमेटी की मीटिंग एक दो दिनों में. स्कूल की प्राचार्या स्वर्णा मिश्रा ने कहा कि प्रबंधन मामले के लेकर काफी गंभीर है. स्कूल मैजनेमेंट की बैठक एक दो दिनों में होगी और कई निर्णय लिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement