प्राथमिकी में बताया गया कि बीको मोड़ के पास उसके ट्रेलर संख्या एनएल 01के-5277, एनएल 02एल 1299 और एनएल 02एल 0644 को रोका गया था. ट्रांसपोर्टर के मुंशी अब्दुल मन्नान और पप्पू को खबर भिजवायी थी. इसके बाद वह गम्हरिया थाने के पास पहुंचा तो, अनवर खान थाने के सामने चाय की दुकान पर था और टीपू उससे एक लाख रुपये की मांग कर रहा था. जब पैसे नहीं दिये तो इन लोगों ने डीटीओ से तीनों गाड़ियों का सीजर लिस्ट कटवाकर गम्हरिया थाने के सामने लगवा दिये. शिकायत में ट्रांसपोर्टर ने बताया है कि डीटीओ के नाम पर कई ट्रांसपोर्टरों से ये लोग पैसा वसूलते हैं और नहीं देने पर बरबाद करने की धमकी दी जाती है. इस सूचना के बाद आदित्यपुर पुलिस हरकत में आयी. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने जांच को आगे बढ़ाते हुए धातकीडीह रोड नंबर तीन, लाइन नंबर चार के मकान संख्या 20 बी-ब्लॉक स्थित एवीके इंटरप्राइजेज में छापा मारा.
Advertisement
धातकीडीह: छापेमारी में हुआ खुलासा, शहर में सरायकेला का पैरलल डीटीओ ऑफिस
जमशेदपुर: आदित्यपुर पुलिस ने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह में छापेमारी कर यहां चलाये जा रहे समानांतर (पैरलल) परिवहन कार्यालय का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर सरकारी दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस व परिवहन विभाग से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. यहां से कथित तौर पर सरायकेला-खरसावां का जिला परिवहन कार्यालय संचालित […]
जमशेदपुर: आदित्यपुर पुलिस ने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह में छापेमारी कर यहां चलाये जा रहे समानांतर (पैरलल) परिवहन कार्यालय का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर सरकारी दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस व परिवहन विभाग से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. यहां से कथित तौर पर सरायकेला-खरसावां का जिला परिवहन कार्यालय संचालित होता था. हालांकि, कार्यालय के संचालक अनवर खान और राशिद खान पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
ट्रांसपोर्टर की एफआइआर पर हरकत में आयी पुलिस :आदित्यपुर एमपी टावर निवासी कन्हैया सिंह की नितिन इंटरप्राइजेज और गणेश इंटरप्राइजेज नाम से दो ट्रांसपोर्ट कंपनियां हैं. इन कंपनियों के तहत 40-50 गाड़ियां चलती हैं. कन्हैया सिंह ने आदित्यपुर थाने में सोमवार को शिकायत दर्ज करायी कि दो माह से राशिद खान उर्फ टीपू और अनवर खान उसे 50 हजार रुपये महीना देने अथवा उनकी गाड़ियों को सरायकेला डीटीओ से पकड़वा देने की धमकी दे रहे हैं.
तीन स्टाफ कर रहे थे काम : पुलिस की छापेमारी में कार्यालय में दो लड़कियां और एक युवक स्टाफ के तौर पर काम करते मिले. यहां कंप्यूटर से लेकर परिवहन विभाग के कई दस्तावेज मिले. पुलिस ने जांच में पाया कि सभी दस्तावेज सरायकेला जिला परिवहन कार्यालय के हैं. यहां से 200 से अधिक तैयार स्मार्ट कार्ड लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बरामद किये गये. इसके अलावा कई लाइसेंस बनाने के आवेदन, मुहर, चालान के अलावा 10-20 लाख तक के चेक भी मिले. इस बीच बिष्टुपुर थाना प्रभारी अनुज कुमार, जमशेदपुर सीसीआर डीएसपी जेसिंटा केरकेट्टा व सरायकेला सीडीपीओ केवी रमण भी मौके पर पहुंच गये. दस्तावेजों की बरामदगी से पुलिस को यह पता चल गया कि बड़े पैमाने पर यहां से फरजीवाड़ा किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने सभी दस्तावेज के साथ कंप्यूटर सीपीयू को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने कई बार संचालक अनवर खान से फोन पर बातचीत की, लेकिन वह कार्यालय आने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद जब्त दस्तावेज के साथ आदित्यपुर पुलिस सभी कर्मचारियों काे लेकर थाना आ गयी. कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.
विभागीय अधिकारी भी हो सकते हैं संलिप्त
छापेमारी के बाद पुलिस सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है. अगर डीटीओ कार्यालय के दस्तावेज यहां पर पाये जा रहे हैं और पूरा कार्यालय ही वहां से संचालित हो रहा है, तो निश्चित तौर पर परेशानी की बात है. प्रथम दृष्टया इसमें सरकारी विभागीय अधिकारियों की भी संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है.
-केवी रमण, सीडीपीओ, सरायकेला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement