Advertisement
युवक की पीट-पीट कर हत्या
जमशेदपुर: बिरसानगर जोन नंबर 8 मोची बस्ती में घर के सामने सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्कू (21) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक झामुमो कार्यकर्ता बताया जाता है. हालांकि घटना के बाद सुक्कू को परिवार के लोग इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना […]
जमशेदपुर: बिरसानगर जोन नंबर 8 मोची बस्ती में घर के सामने सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्कू (21) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक झामुमो कार्यकर्ता बताया जाता है. हालांकि घटना के बाद सुक्कू को परिवार के लोग इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर डीएसपी अनिमेष नैथानी अस्पताल पहुंचे.
परिवार वालों से मारपीट करने वालों के नाम जानने के बाद छापेमारी कर हत्या में शामिल आरोपी टेंपो चालक सुगरा दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना रात साढ़े आठ बजे से नौ बजे के बीच की है. डीएसपी ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में थे और आपसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. इधर, घटना की के बाद टाटा मोटर्स अस्पताल में झामुमो नेता बाबर खान, प्रमोद लाल, सविता सिंह, ब्रजेश पांडेय, उमाकांत दास, सफदर समेत कई लोग पहुंच गये थे. सभी हत्या का मामला दर्ज की मांग कर रहे थे. डीएसपी ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
भैयालाल बनने की लड़ाई में मारा गया सुक्कू. डीएसपी ने बताया कि सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्कू घर के सामने था. इस बीच सुगरा दास स्कूटी से वहां से गुजर रहा था. सुक्कू ने सुगरा को रोका. दोनों के बीच एरिया का भैयालाल कौन है, इसको लेकर तू-तू, मैं-मैं हुई. फिर गाली-गलौज के बाद दोनों में मारपीट हो गयी.
सुखविंदर सिंह और सुगरा के बीच मारपीट हुई. अस्पताल ले जाने के क्रम में सुखविंदर की मौत हो गयी. पुलिस ने मामले के आरोपी टेंपो चालक सुगरा को गिरफ्तार कर लिया है.
अनिमेष नैथानी, डीएसपी (सिटी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement