17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगी 105 बंदियों की रिहाई, मिलेगा रोजगार

जमशेदपुर: राज्य के जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 105 बंदी शनिवार को जेल से रिहा किये जायेंगे. रिहाई के बाद कुछ बंदियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए रोजगार भी दिया जायेगा. झारखंड में यह मौका है जब बंदियों को रिहाई व रोजगार दिया जायेगा. शनिवार को इसकी घोषणा […]

जमशेदपुर: राज्य के जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 105 बंदी शनिवार को जेल से रिहा किये जायेंगे. रिहाई के बाद कुछ बंदियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए रोजगार भी दिया जायेगा. झारखंड में यह मौका है जब बंदियों को रिहाई व रोजगार दिया जायेगा. शनिवार को इसकी घोषणा हो सकती है. झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में राज्य के विभिन्न जेलों में सजा काट कर रहे 105 बंदियों को रिहा करने का निर्णय लिया गया है. सभी जेल प्रशासन को इसकी सूचना भेज दी गयी है.
14 साल से ज्यादा सजा काट चुके है. रिहा होने वाले बंदी 14 वर्ष या फिर 20 वर्ष से अधिक की सजा काट चुके हैं. झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक में पूरे राज्य से 105 बंदियों को छोड़ने का निर्णय लिया गया है.
हर तीन माह में हाेगी बैठक. अब हर तीन माह में झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक होगी. 20 जून 2014 के बाद से सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक नहीं हुई थी. जेल आइजी सुमन गुप्ता के अथक प्रयास और बंदियों के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने की घोषणा के बाद पिछले माह यह बैठक हुई. गुरुवार को सभी बंदियों को रिहाई का आदेश पारित किया गया.
घाघीडीह जेल के पांच बंदी होंगे रिहा
घाघीडीह जेल के पांच बंदी रिहा होंगे. रिहा होने वाले बंदियों में तीन चाईबासा और दो सरायकेला जिले के बंदी है. इन बंदियों में मारकुश गोगराई सहित कुल पांच बंदी शामिल है. आजीवन कारावास की सजा काट रहे 30 बंदियों का नाम रिहाई के लिए भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें