27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकदी समेत दो लाख के जेवरात की चोरी

आदित्यपुर: ओल्ड हाउसिंग कॉलोनी मार्ग संख्या 12 आदित्यपुर-1 स्थित एसएन सिंह के मकान (संख्या 132/2/3) में रविवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने 15 हजार रु नकद समेत करीब दो लाख रु के सोना-चांदी के गहने चुरा लिये. उक्त मकान के भाड़ेदार गौरी शंकर पांडेय व उनकी पत्नी नीतू पांडेय ने बताया चोरी रात […]

आदित्यपुर: ओल्ड हाउसिंग कॉलोनी मार्ग संख्या 12 आदित्यपुर-1 स्थित एसएन सिंह के मकान (संख्या 132/2/3) में रविवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने 15 हजार रु नकद समेत करीब दो लाख रु के सोना-चांदी के गहने चुरा लिये. उक्त मकान के भाड़ेदार गौरी शंकर पांडेय व उनकी पत्नी नीतू पांडेय ने बताया चोरी रात एक बजे के आसपास हुई. सूचना मिलने पर पुलिस रात में ही दो बार घटना स्थल का मुआयना कर गयी.

पिछवाड़े से घुसे थे दो चोर
पांडेय दंपती ने बताया कि इस दो तल्ला मकान में पांच भाड़ेदार रहते हैं. उनके अलावा सभी बाहर गये हुए हैं. गरमी के कारण गौरी शंकर रात में छत पर सोने चले गये. नीचे घर में उनकी व भाई की पत्नी तथा तीन बच्चे सो रहे थे. दो चोर गली से पड़ोसी की छत होते हुए उनके आंगन में उतरे. आंगन का दरवाजा खोल अंदर घुस गये और स्टील का आलमीरा खोल कर उसमें रखे गहने, 14 हजार रु नकद, पैंट की जेब में रखे पर्स से 12 सौ रु व मोटरसाइकिल की चाबी चुरा लिये.

हाथ से फिसलकर भागा चोर
नीतू पांडेय ने बताया कि आहट सुनकर उनकी नींद खुली तो देखा कि सफेद टी शर्ट व काले रंग का हाफपैंट पहने नाटे कद का युवक कमरे में है. उन्होंने उसे पकड़ने की दो बार कोशिश की, लेकिन बदन पर चिकनी लेप लगाये रहने का कारण वह भागने में सफल हो गया. चोर श्री पांडेय की मोटरसाइकिल ले जाने की तैयारी में थे. लाइट जलाकर घर का प्रवेश द्वार खोल चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें