गम्हरिया: यशपुर पंचायत के राजगांव सामुदायिक भवन में यशपुर पंचायत लैंपस अध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ.
चुनाव में लुपुंगडीह निवासी होपन हेंब्रम निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किये गये. इसके अलावा सामान्य के चार, एसटी के दो व महिला में दो सदस्यों की भी नियुक्ति की गयी. मौके पर बीसीओ बृजेंद्र कुमार, मंगल मांझी, रामू मुमरू, डॉ जगेश्वर नायक, सुरेंद्र महतो व वैदू महतो समेत काफी संख्या में लैंपस सदस्य उपस्थित थे.