जमशेदपुर. शहर की प्रमुख सड़कों अौर बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने के मद्देनजर अावारा पशुओं (गाय-सांड आदि) को पकड़कर गोशाला भेजा जायेगा. शुक्रवार को डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने बैठक कर यह फैसला किया.
शहर में कांजी हाउस नहीं होने के कारण प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. साथ ही निजी जानवरों के मालिकों से भी जुर्माना वसूल किया जायेगा. यह जुर्माना नगरपालिका एक्ट के तहत लिया जायेगा. बैठक में धालभूम एसडीओ सूरज कुमार, जुस्को जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.