पटमदा/गुड़ाबांदा. जिला पुलिस ने 10 लाख के इनामी नक्सली सचिन व 25 लाख के इनामी कान्हू मुंडा के घरों की गुरुवार को कुर्की जब्ती की. उनके घरों के सामान जब्त कर लिये गये. पुलिस ने उनके परिजनों को उन्हें आत्म समर्पण कराकर मुख्य धारा में लौटाने की सलाह दी.
घाटशिला एसडीपीअो संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस ने पटमदा के झुंझका गांव निवासी नक्सली सचिन उर्फ सुनील सिंह उर्फ राम प्रसाद मांडी के घर की कुर्की जब्ती की.