17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे : वज्रपात से टेल्को आरक्षण केंद्र का सर्वर खराब

जमशेदपुर. टेल्को स्थित रेलवे का आरक्षण केंद्र रविवार को पूरी तरह से बंद रहा. शनिवार को वज्रपात होने के कारण टेल्को सिटी बुकिंग काउंटर का सर्वर खराब हो गया था. इस कारण बुकिंग केंद्र का लिंक फेल हो गया. टाटानगर सीआरएस ने रेलवे सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग को सर्वर के यंत्र काे ठीक करने के […]

जमशेदपुर. टेल्को स्थित रेलवे का आरक्षण केंद्र रविवार को पूरी तरह से बंद रहा. शनिवार को वज्रपात होने के कारण टेल्को सिटी बुकिंग काउंटर का सर्वर खराब हो गया था. इस कारण बुकिंग केंद्र का लिंक फेल हो गया. टाटानगर सीआरएस ने रेलवे सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग को सर्वर के यंत्र काे ठीक करने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी है. सोमवार काे सर्वर की मरम्मत होने पर ही टेल्को सिटी बुकिंग में आरक्षण हो सकेगा. उधर रात 11.30 बजे से सुबह 5.30 तक बुकिंग (यूटीइएस) का लिंक भी फेल रहा.
जलियांवालाबाग एक्सप्रेस में आज लगेगा अतिरिक्त कोच
जमशेदपुर. टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस कोच में सोमवार को स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. ट्रेन में वेटिंग लिस्ट की संख्या को देखने के बाद रेलवे मुख्यालय ने अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया.
राजधानी एक्सप्रेस से यात्री का पर्स चोरी
जमशेदपुर. नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान नीमडीह निवासी चिल्की मुखर्जी का पर्स अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. पर्स में पांच हजार रुपये, आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित कई पेपर थे. यात्री चिल्की मुखर्जी ने टाटानगर पहुंच कर रेल थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
आंधी-पानी में ओएचइ फेल आधा दर्जन ट्रेनें विलंब
रविवार शाम आयी तेज आंधी से ओएचइ टूटने के कारण हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग की अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन डेढ़ घंटे बाधित रहा. इस कारण हावड़ा-कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस, कर्मभूमि कामाख्या एक्सप्रेस, लोकल सहित आधा दर्जन ट्रेनें फंसी रहीं. लगभग डेढ़ घंटे के बाद रात 8.30 बजे ट्रेनों का परिचालन मार्ग पर शुरू किया जा सका. आंधी के बाद आये इस व्यवधान के कारण ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें