Advertisement
जुस्को: ट्रेनिंग के दौरान कर्मियों को मिलेंगे अब 5 हजार रुपये, वेज की पहली किस्त मई में
जमशेदपुर: जुस्को कर्मचारियों को वेज–रिवीजन की पहली किस्त मई में मिलेगी. कर्मचारियों को मिलने वाली कुल राशि तीन किस्तों में मई, अगस्त तथा नवंबर माह में मिलेगी. ये बातें जुस्को श्रमिक यूनियन के सभागार में आयोजित यूनियन के कार्यकारिणी सदस्यों की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने […]
जमशेदपुर: जुस्को कर्मचारियों को वेज–रिवीजन की पहली किस्त मई में मिलेगी. कर्मचारियों को मिलने वाली कुल राशि तीन किस्तों में मई, अगस्त तथा नवंबर माह में मिलेगी.
ये बातें जुस्को श्रमिक यूनियन के सभागार में आयोजित यूनियन के कार्यकारिणी सदस्यों की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहीं.
बैठक में एजेंडों के मुताबिक सर्वप्रथम टाउन इलेक्ट्रिकल के मनोज राम, पीएच एंड एचएस के भुवन, आइसीएस के संजय प्रसाद, पत्रकार ब्रजेश कुमार सिंह की माता, शहर के चर्चित कवि डॉ सलिल पाठक बच्चन व अन्य के निधन पर संवेदना प्रकट कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.महासचिव एसएल दास ने पिछली बैठक की समपुष्टि की तथा कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर द्वारा प्रस्तुत फरवरी एवं मार्च 2016 के आय–व्यय का ब्योरा हाउस के सामने रख सर्वसम्मति से पारित कराया गया. 2 हजार ज्यादा मिलेंगे. नौकरी छोड़ो, नौकरी पाओ के तहत जुस्को में ट्रेडिंग लेने वाले कर्मचारियों को अब 3 हजार की जगह 5 हजार रुपये मिलेंगे. यह जानकारी अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने सदस्यों को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement