जमशेदपुर: सदर अस्पताल में आठ डॉक्टरों का पद रिक्त था. मगर सरकार ने 11 डॉक्टरों की पोस्टिंग कर दी . सिविल सजर्न डॉ एलबीपी सिंह असमंजस में थे कि किसे ज्वाइनिंग कराया जाये, किसे नहीं.
वेतन का मामला भी उलझता. इसलिए सिविल सजर्न ने पूरी जानकारी सरकार को दी. इसके बाद पोस्टिंग में संशोधन करते हुए नया आदेश जारी किया गया. इसके बाद आठ डॉक्टर को यहां पोस्टिंग करने का निर्णय लिया गया. बाकी डॉक्टरों को मुख्यालय भेज दिया गया.
पदस्थापित डॉक्टर
डॉ प्रेमलता, डॉ सुधा बिंदु भट्टाचार्य, डॉ प्रेमानंद चौधरी, डॉ विनीता कुमारी, डॉ मोहम्मद शमीम, डॉ सुभाष मोदी. डॉ रीना झा और डॉ विष्णुदेव प्रसाद.