छोटा जानी ने हिंदू-मुसलिम एकता से बढ़ कर कुछ नहीं, दुश्मन हमें क्या आंख दिखाये,ता बम के आगे दुश्मन भी पनाह मांगे….., सब कोई मानते हैं खुदा को, जो सर झुकाते हैं, हिंदू मानते हैं ईश्वर को जो मंदिर में घंटी बजाते हैं…. समेत अन्य कई कव्वाली प्रस्तुत कर समां बांध दी. मुकाबला देर रात तक चलता रहा. मुकाबला का शुभारंभ पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने किया. इस अवसर पर जिला पार्षद किशोर यादव, पत्रकार संजीव भारद्वाज, हाजी अजीम खान उर्फ मुन्ना खान, सज्जाद खान, झाविमो जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, विनोद जायसवाल मौजूद थे जिन्हें पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष निजाम खान, पप्पू खान, कमेटी के संरक्षक मिलन सिन्हा, संस्थापक मेहताब आलम, शेरू खान, कमल आदि मौजूद थे.
Advertisement
हिंदू मुसलिम एकता से बढ़कर कुछ भी नहीं
जमशेदपुर: ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स ए मुबारक के अवसर पर कीताडीह इमाम बाड़ा मैदान में हिंदू-मुसलिम एकता कमेटी की अोर से कव्वाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बनारस की हीना परवीन एंड पार्टी अौर गया के छोटा जानी एंड पार्टी कव्वाल के बीच कव्वाली मुकाबला हुआ. दोनों कव्वाल ने एक एक से बढ़ कर […]
जमशेदपुर: ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स ए मुबारक के अवसर पर कीताडीह इमाम बाड़ा मैदान में हिंदू-मुसलिम एकता कमेटी की अोर से कव्वाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बनारस की हीना परवीन एंड पार्टी अौर गया के छोटा जानी एंड पार्टी कव्वाल के बीच कव्वाली मुकाबला हुआ. दोनों कव्वाल ने एक एक से बढ़ कर एक कव्वाली प्रस्तुत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement