19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी कटकी व समी को लाया गया जमशेदपुर

जमशेदपुर : दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी तथा धातकीडीह के अब्दुल समी को कड़ी सुरक्षा में लेकर दिल्ली पुलिस सोमवार की रात साढ़े आठ बजे बिष्टुपुर थाने पहुंची. दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी कृष्णा समेत 10 जवान पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से यहां लाये. […]

जमशेदपुर : दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी तथा धातकीडीह के अब्दुल समी को कड़ी सुरक्षा में लेकर दिल्ली पुलिस सोमवार की रात साढ़े आठ बजे बिष्टुपुर थाने पहुंची. दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी कृष्णा समेत 10 जवान पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से यहां लाये. स्टेशन के बाहर खड़ी कैदी वैन से लेकर दोनों को बिष्टुपुर थाने लाया गया. इससे पहले थाने की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी थी. मंगलवार को दोनों संदिग्ध आतंकियों को जमशेदपुर में सीजेएम की अदालत में पेश किया जायेगा.

उधर, संदिग्धों के बिष्टुपुर थाना पहुंचने के बाद मेन गेट कोे बंद कर दिया गया. किसी को भी थाने में घुसने नहीं दिया जा रहा था. डीएसपी जसिंता केरकेट्टा ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की.
थाने में दोनों संदिग्ध आतंकियों की हथकड़ी खोल दी गयी और उन्हें हाजत में बंद कर दिया गया. पुलिस कोर्ट में आवेदन देकर पुलिस रिमांड पर लेने के बाद उनसे पूछताछ करेगी.
दिल्ली पुलिस की 10 सदस्यीय टीम पुरुषोत्तम से लेकर आयी, आज सीजेएम कोर्ट में होगी पेशी
15 दिसंबर 15 : ओड़िशा के कटक में दिल्ली पुलिस की टीम ने अलकायदा के आतंकी अब्दुल रहमान कटकी को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद अब्दुल समी का नाम सामने आया. इसके अलावा बेंगलुरू से गिरफ्तार मौलाना आदरसाह ने भी अब्दुल समी के बारे में दिल्ली पुलिस को क्लू दिया था.
18 जनवरी 16 : हरियाणा के मेवात में दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध धातकीडीह निवासी अब्दुल समी को गिरफ्तार किया.
19 जनवरी 16 : बिष्टुपुर पुलिस अब्दुल शामी के धातकीडीह स्थित घर पर गयी और उसके कमरों को खंगाला.
20 जनवरी 16 : दिल्ली स्पेशल सेल के राजवीर सिंह व प्रमोद चौहान शहर पहुंचे. उन्होंने समी के घर को खंगाला. समी के पिता अब्दुल सत्तार से पूछताछ की. अब्दुल सत्तार को दिल्ली पुलिस कपाली कबीरनगर स्थित उनके घर ले गयी, जहां आधे घंटे तक पुलिस ने छह कमरों को खोलवाकर खंगाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें