जमशेदपुर/घाटशिला : बहरागोड़ा स्थित ट्रॉमा सेंटर को जल्द से जल्द खोलने का आदेश स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर इन चीफ डॉ प्रवीण चंद्रा ने दिया है. उन्होंने इसे चालू करने में क्या कमियां है, इस पर सिविल सर्जन से बात करने के बाद दूर करने का आश्वासन दिया है. सिविल सर्जन ने बताया कि लगभग तीन साल से ट्रामा सेंटर बन कर तैयार है. उपकरण व स्टाफ की कमी के कारण ट्रामा सेंटर चालू नहीं किया जा सका है,
जबकि ट्रामा सेंटर में पहले से एक सर्जन नियुक्त किया जा चुका है. इस पर डॉ प्रवीण चंद्रा ने कहा कि 15 दिनों के अंदर वहां पर आर्थो व एनेथिसिया के एक-एक डॉक्टर को नियुक्त किया जायेगा, ताकि ट्रामा सेंटर को चालू किया जा सके. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा में ट्रामा सेंटर के खुलने से एमजीएम में कुछ भार कम हो जायेगा. अभी एनएच पर किसी प्रकार की कोई सड़क हादसा होने पर घायलों को एमजीएम अस्पताल लाना पड़ रहा है. वहीं ट्रामा सेंटर खुलने से इस तरह के मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.