10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो सहारा सिटी : 500 फ्लैट अौर डुप्लेक्स में पानी की किल्लत, पानी के लिए हर दिन 25 हजार खर्च

जमशेदपुर: गरमी में मानगो सहारा सिटी के 500 फ्लैट व डुप्लेक्स में पीने के पानी की किल्लत है. यहां 5 अप्रैल 2016 को मानगो जलापूर्ति से दो प्वाइंट पर कनेक्शन दिया गया है, उससे 24 हजार लीटर प्रतिदिन पानी की अापूर्ति हो रही है, जो पर्याप्त नहीं है. इस लिए जल संकट से निपटने के […]

जमशेदपुर: गरमी में मानगो सहारा सिटी के 500 फ्लैट व डुप्लेक्स में पीने के पानी की किल्लत है. यहां 5 अप्रैल 2016 को मानगो जलापूर्ति से दो प्वाइंट पर कनेक्शन दिया गया है, उससे 24 हजार लीटर प्रतिदिन पानी की अापूर्ति हो रही है, जो पर्याप्त नहीं है. इस लिए जल संकट से निपटने के लिए बिल्डर से सहयोग लेकर रोजाना 8-9 टैंकरों से सवा लाख लीटर जुस्को के पानी की आपूर्ति की जा रही है.

सहारा सिटी पॉस कॉलोनी में पीने के पानी के लिए 10 से ज्यादा बोरिंग है, इसके अलावा मानगो जलापूर्ति का दो-दो कनेक्शन है. जलस्तर नीचे चले जाने से मोटर पानी नहीं खींच पा रहा है. टैंकर से मंगाया गये पानी को बड़ी टंकी में पानी पहुंचाया जाता है. इसके बाद मोटर से घर-घर पानी की आपूर्ति हो रही है. पानी के लिए जुस्को को प्रतिदिन करीब 25 हजार रुपये भुगतान किया जा रहा है.

जल संकट अौर उसे दूर करने का मामला उठा : जिला मुख्यालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में मानगो सहारा सिटी में जल संकट का मुद्दा उठा था. इस मामले में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने निर्देश िदया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें