19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीडब्ल्यूयू की कमेटी मीटिंग आज

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन का कमेटी मीटिंग शुक्रवार को होने जा रही है. सुबह नौ बजे से यह मीटिंग संविधान संशोधन पर बुलायी गयी है. वैसे तो यह मीटिंग होगी संविधान संशोधन को लेकर, लेकिन सबकी निगाहें डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु और महामंत्री बीके डिंडा पर टिकी होगी. श्री चौधरी ने पिछले कमेटी मीटिंग […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन का कमेटी मीटिंग शुक्रवार को होने जा रही है. सुबह नौ बजे से यह मीटिंग संविधान संशोधन पर बुलायी गयी है. वैसे तो यह मीटिंग होगी संविधान संशोधन को लेकर, लेकिन सबकी निगाहें डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु और महामंत्री बीके डिंडा पर टिकी होगी.

श्री चौधरी ने पिछले कमेटी मीटिंग में यह घोषणा की थी कि वे और महामंत्री बीके डिंडा यह उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा का रिलीज बहाल करायेंगे. अगर रिलीज बहाल नहीं करायेंगे तो अगली बैठक में वे लोग शामिल नहीं होंगे. चूंकि, अब तक शिवेश वर्मा का रिलीज बहाल नहीं हो पाया है, इस कारण अब देखना होगा कि महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु मीटिंग में आते है या नहीं और वे लोग क्या कदम उठाते हैं.

दूसरी ओर, कमेटी मीटिंग में रघुनाथ पांडेय और उनके खेमे के लोग हंगामा करेंगे. ये लोग संविधान संशोधन के पहले ग्रेड रिवीजन कराने की मांग करेंगे. इसको लेकर रघुनाथ पांडेय की टीम ने पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह को कमान सौंप दी है, जिसके नेतृत्व में यह आवाज बुलंद की जायेगी. बताया जाता है कि शिवेश वर्मा का रिलीज को खत्म करने का मुद्दा भी इस दौरान जोरशोर से उठाया जायेगा और अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारियों को निशाना पर लिया जायेगा.

गौरतलब है कि टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा का रिलीज अध्यक्ष पीएन सिंह ने रद्द कर दिया था और उनको आम कर्मचारियों की तरह ही डय़ूटी करने का आदेश दिया था. पिछले चार माह से वे आम कर्मचारी की तरह ही डय़ूटी कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें