जमशेदपुर: शहर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए रांची की तर्ज पर जिला पुलिस ने काम करना शुरू कर दिया है. एक जनवरी से शक्ति मोबाइल का गठन किया गया है.
शक्ति मोबाइल की तीन जिप्सी शहर में घूमेगी. इसमें एक महिला दारोगा (एएसआइ भी हो सकती है), तीन महिला हवलदार को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. जीप एक जनवरी से जुबिली पार्क, डिमना लेक और हुडको में तैनात रहेगी. यह जानकारी एसएसपी एवी होमकर ने दी. उन्होंने कहा कि छेड़खानी तथा महिला से जुड़ी अन्य किसी भी समस्या के लिए 100 नंबर पर संपर्क करें.
सादे वेश में रहेगी पुलिस
एसएसपी ने बताया कि पिकनिक स्थलों पर छेड़खानी की घटना को रोकने के लिए शक्ति मोबाइल के अलावा सिविल में भी महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. तीन-तीन महिला पुलिसकर्मियों की टीम को पिकनिक स्थलों पर निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है.