जमशेदपुर: यूको बैंक के चालू खाता संख्या 01540210000908 से 21 और 22 दिसंबर को ऑनलाइन हैक कर 9,97,558 रुपये उड़ा लिये गये. राजीव सरावगी की प्रोपराइटरशिप में सरावगी इंटरप्राइजेज के नाम से यह खाता है. राजीव ने शनिवार को अपने कार्यालय में बताया कि वह 21 दिसंबर को कोलकाता गये हुए थे. उस दिन उन्होंने अपने ऑनलाइन एकाउंट में लॉग इन नहीं किया था. जबकि पिछले तीन-चार साल से वे नियमित ऑनलाइन एक बार लॉग इन कर एकाउंट का स्टेटस जान लेते थे.
22 दिसंबर को वे जमशेदपुर आये और दोपहर को अपने एकाउंट पर लॉग इन किया तो उन्हें पता चला कि खाते से 9,97,558 रुपये गायब थे. सोमवार को उन्होंने अपने स्टाफ को भेज कर बैंक से पूरा स्टेटमेंट निकलवाया जिसमें पता चला कि 21 और 22 दिसंबर को उनके खाते से 2000, 3000, 5000, 10,000 रुपये के हिसाब से कुल 9,97,558 रुपये निकाले गये हैं.
बैंक को इस बारे में लिखित शिकायत देने पर उन्होंने इसे रख तो लिया, लेकिन छह दिनों बाद भी अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. राजीव सरावगी ने एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस को भी इस बारे में अवगत करा दिया है. जबकि बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत की है.