आदित्यपुर: झारखंड राज्य बिजली बोर्ड अब 2000 रु बिजली बिल बकाया रहने पर भी उपभोक्ता की लाइन काट देगा. यह जानकारी देते हुए विभाग के इइ मंतोषमणि सिंह व सहायक अभियंता कुणाल किशोर ने उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने की सलाह दी.
उन्होंने बताया कि 5000 रु बिजली बिल बकाया रहने पर 150 लोगों की लाइन काटी गयी. जिनमें औद्योगिक, व्यवसायिक व घरेलू सभी प्रकार के उपभोक्ता शामिल हैं. बिजली काटने का अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा. इस समय एकमुश्त निपटारा योजना जारी है, उपभोक्ताओं को इसका लाभ उठाना चाहिये.
शिविर में आये 56 मामले
विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये लगाये गये शिविर में 56 मामले आये. इनमें से 24 का निष्पादन कर दिया गया और शेष के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया. उक्त मामलों में 6 रीकनेक्शन, 4 किश्त, 40 बिल संशोधन, 2 नया कनेक्शन, एक लोड़ बढ़ाने, 2 मीटर की गड़बड़ी तथा एक पोल से संबंधित थे. शिविर में इइ व एसडीओ के अलावा जेइ ललित मिश्र, मिनाक्षी व कर्मचारी उपस्थित थे.