13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स : पूजा से नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत, बोले प्लांट हेड, वन टीम, वन विजन पर करें काम

जमशेदपुर : नये वित्तीय वर्ष के पहले दिन रविवार को कंपनी में उत्पादित वाहन की पूजा अर्चना के दौरान टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने कहा कि सुरक्षा के साथ- साथ अनुशासन में रहकर वन टीम व वन विजन के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि उच्च क्वालिटी और अनुशासन के साथ प्रतिस्पर्धा […]

जमशेदपुर : नये वित्तीय वर्ष के पहले दिन रविवार को कंपनी में उत्पादित वाहन की पूजा अर्चना के दौरान टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने कहा कि सुरक्षा के साथ- साथ अनुशासन में रहकर वन टीम व वन विजन के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि उच्च क्वालिटी और अनुशासन के साथ प्रतिस्पर्धा के दौर में खरा उतरना पहली प्राथमिकता होनी चाहिये. कॉस्ट कंट्रोल से ही अधिक मुनाफा हो सकता है.

रविवार को सीइएस, इंजन डिवीजन, फाउंड्री, प्लांट थ्री सहित अन्य विभागों में आयोजित पूजा अर्चना में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल, जीएम सुमंत सिन्हा, एडमिनिस्ट्रेशन हेड रंजीत धर, प्रमोद कुमार समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार सहित ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर और प्लांट के कर्मचारियों ने भाग लिया. टीएमएल ड्राइव लाइन में कंपनी के सीइओ संपत कुमार के साथ यूनियन के ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर, कर्मचारियों ने पूजा अर्चना में भाग लिया.

टाटा कमिंस : टाटा कमिंस कंपनी के प्लांट हेड आशीष भटनागर समेत कंपनी के वरीय पदाधिकारियों व यूनियन के कमेटी मेंबर सहित कंपनी के तमाम कर्मचारियों ने पूजा अर्चना की. इस मौके पर कंपनी की समृद्धि, शांति के लिये गेट के समीप सामूहिक हवन का भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें