Advertisement
छत्तीसगढ़ के लिए अधिक प्रेम दिखा तो करेंगे विरोध : हेमंत
जमशेदपुर: जाे लाेग यहां रहकर भी बाहरी भाव रखते हैं, उन्हें वे बाहरी मानते हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास यदि छतीसगढ़ के प्रति अधिक प्रेम दिखायेंगे ताे उनका भी विराेध हाेगा. झारखंड में रहकर इस प्रांत की बेहतरी साेचनेवाला ही झारखंडी है. बंगाल चुनाव प्रचार के दाैरान बुधवार काे जमशेदपुर पहुंचे झामुमाे के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह […]
जमशेदपुर: जाे लाेग यहां रहकर भी बाहरी भाव रखते हैं, उन्हें वे बाहरी मानते हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास यदि छतीसगढ़ के प्रति अधिक प्रेम दिखायेंगे ताे उनका भी विराेध हाेगा. झारखंड में रहकर इस प्रांत की बेहतरी साेचनेवाला ही झारखंडी है. बंगाल चुनाव प्रचार के दाैरान बुधवार काे जमशेदपुर पहुंचे झामुमाे के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने उक्त बातें सर्किट हाउस में पत्रकाराें से कहीं. श्री साेरेन ने कहा कि कुड़मियाें काे आदिवासी की सूची में शामिल करने के लिए राज्य सरकार द्वारा तैयार की जा रही रिपाेर्ट राजनीतिक ढाेंग है.
संविधान में सबके लिए कानून की व्याख्या की गयी है, सबके लिए प्रावधान है. वाेट बैंक की राजनीति के चक्कर में पहले ही कुछ जातियाें काे एनेक्सर 1 से 2 में डाला जा चुका है. हेमंत साेरेन ने दावे के साथ कहा कि इस बार बंगाल चुनाव में उनका खाता जरूर खुलेगा. बंगाल में आदिवासियाें काे एसटी का दरजा दिलाने, झारखंड के सीमावर्ती जिलाें काे झारखंड में मिलाने की मांग काे लेकर वे लाेग चुनाव मैदान में उतरे हैं. उनकी पार्टी के करीब 30 प्रत्याशी पुरुलिया, बाकुंड़ा, मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बर्दवान, दार्जलिंग, सिलीगुड़ी जिलाें में चुनाव लड़ रहे हैं. मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि संथाल में जमीन के दाम कम कर पूंजीपतियाें काे लाभ पहुंचाने का काम करने की साजिश रची गयी, जिसे झामुमाे किसी भी सूरत में पूरा नहीं हाेने देगा. सर्किट हाउस पहुंचने पर हेमंत साेरेन का जिला समिति के अध्यक्ष रामदास साेरेन के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इस दाैरान राजू गिरी, माेहन कर्मकार, महावीर मुर्मू, प्रमाेद लाल, लालटू महताे आदि मौजूद थे.
झामुमाे प्रत्याशी को लू लगी, टीएमएच में भरती
जमशेदपुर. पश्चिम बंगाल के वर्द्धवान विधान सभा सीट से चुनाव लड़ रहे झामुमो प्रत्याशी कमल बास्के काे लू लग गयी है. उन्हें पहले पुरुलिया अस्पताल, उसके बाद बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया है. बुधवार काे कमल बास्के के पक्ष में प्रचार करने के लिए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत साेरेन रांची से वर्द्धवान पहुंचे, जहां चुनाव प्रचार का श्रीगणेश किया. हेमंत साेरेन ने कहा कि पार्टी कई चुनावी सभाएं करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement