10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिष्टुपुर गोपाल मैदान. विकास के लिए एकजुटता का आह्वान

जमशेदपुर: बिष्टुपुर गोपाल मैदान में रविवार संध्या आयोजित ‘क्षत्रिय महासम्मेलन 2016’ पूरे क्षत्रिय समाज के विकास के लिए सकारात्मक संदेश देने के साथ संपन्न हुआ. झारखंड क्षत्रिय संघ के तत्वावधान में आयोजित महासम्मेलन में शामिल क्षत्रिय समाज के महिला-पुरुषों ने एकजुटता के जज्बे को प्रदर्शित किया. महासम्मेलन को संबोधित करते हुए अतिथियों ने सबके विकास […]

जमशेदपुर: बिष्टुपुर गोपाल मैदान में रविवार संध्या आयोजित ‘क्षत्रिय महासम्मेलन 2016’ पूरे क्षत्रिय समाज के विकास के लिए सकारात्मक संदेश देने के साथ संपन्न हुआ. झारखंड क्षत्रिय संघ के तत्वावधान में आयोजित महासम्मेलन में शामिल क्षत्रिय समाज के महिला-पुरुषों ने एकजुटता के जज्बे को प्रदर्शित किया.

महासम्मेलन को संबोधित करते हुए अतिथियों ने सबके विकास के लिए क्षत्रिय समाज की एकजुटता एवं अहं त्याग कर सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया. मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सिंह (बिहार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री) ने अपने संबोधन में क्षत्रियों के गौरवपूर्ण इतिहास की चर्चा की. कहा कि क्षत्रिय समाज ने हर क्षेत्र में समाज का नेतृत्व किया है. उन्होंने भगवान राम से लेकर भगवान महावीर, गौतम बुद्ध आदि का उदाहरण दिया तो आधुनिक काल में भी समाज के लोगों के अवदान की चर्चा की.

जहानाबाद (बिहार) के सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में क्षत्रियों को छात्र-धर्म पर चलने का आह्वान किया. बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह ने इस आयोजन के लिए झारखंड क्षत्रिय संघ के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने भगवान राम से लेकर विश्वामित्र जैसे राजर्षि तक के योगदान की चर्चा की. संघ के अध्यक्ष शंभुनाथ सिंह ने क्षत्रिय समाज से अच्छाइयों को अपनाते हुए अपनी कमजोरियों को दूर करने का आह्वान किया. अमेरिका से आये सितारवादक चक्रपाणि सिंह ने समाज के लोगों से दहेज प्रथा, कन्या भ्रूणहत्या जैसी बुराइयों से किनारा करने का आह्वान किया तो कोलकाता से आये संजय सिंह राठौर ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. दिल्ली से पधारीं राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष कुसुम तोमर ने क्षत्रिय समाज को अपने परिवारों की महिलाओं को भी साथ लेकर चलने का आह्वान किया. ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने देश के लिए क्षत्रियों के बलिदान की चर्चा की. समारोह को आयकर आयुक्त डॉ श्वेताभ सुमन एवं संयोजक चंद्रगुप्त सिंह ने भी संबोधित किया.

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ महासम्मेलन की शुरुआत हुई, जिसके बाद युवा अध्यक्ष अविनाश सिंह राजा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. समारोह में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये, जबकि इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के 15 हजार से अधिक सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें