उन्होंने मधुकॉन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्यों पर असंतोष जताया. मंत्री को उन्होंने याद दिलाया कि पिछले माह उनके द्वारा दो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 के पार्ट दो का कार्य घाटशिला में जो घोषणा की गयी थी, उसको तत्काल बनाया जाये. चाईबासा हाता मुसाबनी होते हुए डुमरिया से आस्ती, घोड़ाबांधा, कोईमा होते हुए बाम्बे चौक तक, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग 33 आसनबनी, पटमदा, कटिन, बंदोवान, झाड़ग्राम होते हुए एनएच 6 लोधासोली तक इस काम को जल्द कराया जाये.
इसके अलावा बंदोवान से रानीबांध खतड़ा, बाकुड़ी, दुर्गापुर हाइवे का निर्माण किया जाये, जिसके निर्माण से जमशेदपुर और दुर्गापुर दोनों इस्पातनगरी आपस में जुड़ जायेगा. रांची से गालूडीह तक एनएच 33 पर एम्बुलेंस दिया, लेकिन गालूडीह से बहरागोड़ा पश्चिम बंगाल सीमा तक एम्बुलेंस नहीं रहने के कारण पिछले दो माह में सड़क हादसे से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. इस कारण 6 एम्बुलेंस तत्काल मुहैया कराया जाये. केंद्रीय मंत्री ने तत्काल इन सारे कार्यों को करने का आश्वासन दिया.