Advertisement
जुस्को: टाटा स्टील व सरकार के बीच होगा 60-40 का समझौता, बस्तियों में पानी के लिए होगा एमओयू
जमशेदपुर : टाटा के कमांड एरिया की बस्तियों के लिए राज्य सरकार और टाटा स्टील के बीच अप्रैल माह में 60 – 40 फीसदी की हिस्सेदारी का एक एमओयू होगा. इसके जरिये इस एरिया में हर घर में पानी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए फॉर्मेट तैयार किया जा रहा है. इसी के तहत बिरसानगर मोहरदा […]
जमशेदपुर : टाटा के कमांड एरिया की बस्तियों के लिए राज्य सरकार और टाटा स्टील के बीच अप्रैल माह में 60 – 40 फीसदी की हिस्सेदारी का एक एमओयू होगा. इसके जरिये इस एरिया में हर घर में पानी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए फॉर्मेट तैयार किया जा रहा है. इसी के तहत बिरसानगर मोहरदा जलापूर्ति योजना भी धरातल पर उतर सकती है. तय प्रारूप के तहत 60 फीसदी हिस्सेदारी सरकार की और 40 फीसदी टाटा स्टील की होगी. इसके लिए एक ज्वाइंट वेंचर वाली कंपनी स्थापित की जायेगी. जुस्को के माध्यम से पहले पानी की आपूर्ति की जायेगी.
लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराना उद्देश्य
लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिले इस दिशा में सरकार प्रयास कर रही है. आने वाले दिनों में योजना को धरातल पर उतारा जायेगा.
रघुवर दास, मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार
अभी समझौते का इंतजार
पेयजल और नागरिक सुविधा को लेकर समझौता होने का इंतजार है. इसकी मॉडलिटीज अभी तय नहीं हुई है. हम नागरिक सुविधा देने में पीछे नहीं हटेंगे.
आशीष माथुर, एमडी, जुस्को
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement