Advertisement
एक्साइज डयूटी: सरकार के झुकने तक नहीं खुलेंगी दुकानें, अनिश्चिकालीन हड़ताल
जमशेदपुर: आभूषण पर एक्साइज डयूटी लगाने व दो लाख से अधिक की ज्वेलरी की खरीद पर पैन कार्ड अनिवार्य करने के विरोध में स्वर्णाभूषण दुकानदार सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इससे शहर व आसपास की लगभग 900 आभूषण की दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गयी है. जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के महासचिव विपिन […]
जमशेदपुर: आभूषण पर एक्साइज डयूटी लगाने व दो लाख से अधिक की ज्वेलरी की खरीद पर पैन कार्ड अनिवार्य करने के विरोध में स्वर्णाभूषण दुकानदार सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इससे शहर व आसपास की लगभग 900 आभूषण की दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गयी है.
जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के महासचिव विपिन अडेसरा ने बताया कि सोमवार को मुंबई में देश भर आभूषण व्यवसायियों की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक में यह तय किया गया है कि जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती दुकानें बंद कर कारोबारी विरोध जतायेंगे. 10 मार्च को पुणे में एक महारैली का आयोजन किया गया है. इसमें देश भर से ज्वेलर्स कारोबारी हिस्सा लेंगे. सरकार अगर कानून को वापस लेने का निर्णय नहीं लेती है तो 17 मार्च को दिल्ली के राम लीला मैदान में रैली आयोजित होगी. इस रैली में भी देश के काेने-कोने से स्वर्ण व्यापारी भाग लेंगे. रामलीला मैदान में ही आंदोलन में आगे की रणनीति बनायी जायेगी.
रखा उपवास, किया पूजा-पाठ
सोमवार को भी स्वर्णाभूषण दुकानें बंद कर कारोबारियों ने काला बिल्ला लगाकर आठ घंटे का उपवास रखा. शाम में पूजा-पाठ कर आरती की. इसमें शहर व आसपास के स्वर्णकार संगठनों ने भाग लिया. इसमें धर्मेंद्र कुमार, मनोज अडेसरा, चेतन अडेसरा, दीपक अडेसरा, रूपेश रानपारा, अनिल अग्रवाल, मिलन अडेसरा, रंजीत वर्मन सहित पांच सौ से ज्यादा लोग शामिल थे.
आज देंगे डीसी को ज्ञापन
महासचिव विपिन अडेसरा ने बताया कि मंगलवार को जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल दोपहर लगभग 11.30 बजे डीसी से मिलकर ज्ञापन देगा. वहीं शाम में सदस्य साकची डालडा लाइन में हनुमान पाठ करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement