13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनना बंद

जमशेदपुर: अॉनलाइन जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का काम बंद है. सरकार ने अॉनलाइन प्रक्रिया में महज दो मिनट में प्रमाणपत्र देने का वादा किया था. लेकिन यह योजना धरातल पर नहीं उतर सकी. बीते 45 दिन पूर्व 18 जनवरी 2016 को यह सिस्टम शुरू हुआ था. नये सिस्टम से एक्का-दुक्का प्रमाणपत्र ही बने थे कि […]

जमशेदपुर: अॉनलाइन जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का काम बंद है. सरकार ने अॉनलाइन प्रक्रिया में महज दो मिनट में प्रमाणपत्र देने का वादा किया था. लेकिन यह योजना धरातल पर नहीं उतर सकी. बीते 45 दिन पूर्व 18 जनवरी 2016 को यह सिस्टम शुरू हुआ था. नये सिस्टम से एक्का-दुक्का प्रमाणपत्र ही बने थे कि दिल्ली मुख्यालय में लगे जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले सॉफ्टवेयर का सर्वर खराब हो गया. यह अबतक खराब है. इसके जमशेदपुर अक्षेस समेत दूसरे निकायों में पिछले डेढ़ माह से अघोषित रूप से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम बंद है. सॉफ्टवेयर (सीआरएसओआरजीआइ डॉट जीओवी डॉट इन) में जन्म-मृत्यु के पंजीयन व अन्य कोई आकड़ा दर्ज नहीं हो रहा. इस कारण जन्म-मृत्यु का प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है. बेवसाइट खोलने पर सर्वर मरम्मत होने का संदेश दे रहा है.

कहां अौर अबतक कितने आवेदन

जमशेदपुर अक्षेस में पहली जनवरी 2016 से लेकर अबतक (पहली मार्च 2016 तक)-1448. इसमें गत 16 जनवरी तक 455 मैनुअल जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र दिया गया.

कितने आवेदन लंबित

जमशेदपुर अक्षेस में पहली मार्च तक करीब एक हजार आवेदन अबतक लंबित पड़े हुए है.

क्या असर पड़ा

ससमय जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिलने से स्कूलों में चल रहे बच्चे-बच्ची के नामांकन में अभिभावकों को काफी परेशानी हो रही है. बिना जन्म प्रमाण पत्र के स्कूल में दाखिला नहीं हो पा रहा है. इसी तरह मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने से कई परिवार के आश्रितों को, नौकरी, मुआवजा, बीमा समेत अन्य जरूरी क्लेम रूका हुआ है.

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में दिल्ली से मुख्य सर्वर में गड़बड़ी के कारण दिक्कत हो रही है. उम्मीद है समस्य जल्द ठीक हो जायेगी. मुख्यालय को इसकी सूचना दी गयी है. जन्म-मृत्यु से जुड़े मुख्य सर्वर के काम नहीं करने के कारण इसका फायदा आम लोगों को नहीं हो पा रहा है.

दीपक सहाय, विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें