13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लाख का कैरेट जल कर हुआ राख

|जवान का बर्तन, कपड़ा भी जला|आगजनी के खिलाफ आज प्रदर्शन|कचड़े में लगी आग की वजह से हुआ हादसा करनडीहः कृषि उत्पादन बाजार समिति, परसुडीह में शुक्रवार को फल दुकान के शेड में भीषण आग लग गयी. जिससे अंगूर रखनेवाला ढाई हजार कैरेट जल कर राख हो गया. इसकी कीमत करीब छह लाख है. सूचना पाकर […]

|जवान का बर्तन, कपड़ा भी जला
|आगजनी के खिलाफ आज प्रदर्शन
|कचड़े में लगी आग की वजह से हुआ हादसा
करनडीहः कृषि उत्पादन बाजार समिति, परसुडीह में शुक्रवार को फल दुकान के शेड में भीषण आग लग गयी. जिससे अंगूर रखनेवाला ढाई हजार कैरेट जल कर राख हो गया.

इसकी कीमत करीब छह लाख है. सूचना पाकर पुलिस व दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. मोहम्मद आजाद फ्रूट कंपनी के मालिक के पुत्र मो शाहजाद के अनुसार लोगों की मदद से बाकी कैरेटों को बचा लिया गया. जदयू नेता अंजली सिंह के मुताबिक कचरे में लगी आग की चिंगारी की वजह से शेड में आग लगी. उन्होंने दीवार बनाने की मांग की. साथ ही कहा कि समिति प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं जदयू नेता ललन यादव ने कहा कि कचरे के ढेर में दो दिनों से आग लगी थी. अगर समय पर आग बुझा दी जाती, तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक फल शेड के निकट आधार कार्ड केंद्र की सुरक्षा के लिए अस्थायी पुलिस शेड बनाया गया था. जैसे ही आग लगी, वहां तैनात जवान प्रताप चंद्र महतो ने परसुडीह थाना को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी दयानंद कुमार पहुंचे. साथ ही दमकल गाड़ी पहुंची. तब तक पुलिस शेड में रखे जवानों के कपड़े व बर्तन जल गये. उन्होंने कहा कि अगर सतर्कता नहीं बरती जाती, तो राइफल व गोली भी आग की भेंट चढ़ जाता. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें