10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

109 दिन बाद जमशेदपुर पहुंचे दुलाल भुइयां का सिंहबाजा व आतिशबाजी से स्वागत,बोले भाड़े का घर महंगा पड़ा, पैतृक घर में रहूंगा

जमशेदपुर : पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि अब वे अपने पैतृक घर (झामुमो) में ही अपना जीवन व्यतीत करेंगे. पैतृक घर छाेड़ने (दूसरे दलों में जाने) की सजा (पश्चताप) उन्हें जेल जाकर कर पूरी कर ली है. भाजपा के लाेगाें ने उनके खिलाफ साजिश की, जिसके चलते उन्हें जेल जाना पड़ा. अब वे […]

जमशेदपुर : पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि अब वे अपने पैतृक घर (झामुमो) में ही अपना जीवन व्यतीत करेंगे. पैतृक घर छाेड़ने (दूसरे दलों में जाने) की सजा (पश्चताप) उन्हें जेल जाकर कर पूरी कर ली है. भाजपा के लाेगाें ने उनके खिलाफ साजिश की, जिसके चलते उन्हें जेल जाना पड़ा. अब वे झामुमाे के झंडे के साथ राजनीति करेंगे. आय से अधिक संपत्ति के मामले में जमानत मिलने के बाद श्री भुइयां शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे.
राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया
पत्रकाराें से बातचीत में दुलाल भुइयां ने कहा कि सीबीआइ ने राजनीतिक साजिश के तहत उनके खिलाफ 1.03 कराेड़ रुपये आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया. छह भाई का उनका परिवार है. उनकी अपनी कंपनी है. वे तीन बार विधायक रहे आैर उनके पास पांच गाड़ियां शुरू से हैं. वे दलित हैं, इसलिए चुनाव के दाैरान परेशान किया गया. जिस दिन मतदान था, उस दिन उनके खिलाफ चार्जशीट दायर कर जलील किया गया. उन्होंने कहा कि एकीकृत बिहार में वे विधायक रहे. झारखंड बनने पर मंत्री बने. उनके खिलाफ किसी तरह का विभागीय भ्रष्टाचार का मामला जब नहीं बना ताे उन्हें फरजी मामले में फंसाया गया. पूरे मामले में राजनीति की बू आ रही है आैर इसके लिए भाजपा दाेषी है.
न्यायालय पर भरोसा : दुलाल भुइयां ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भराेसा है. सीबीआइ के विराेध के बावजूद जमानत मिली है. जल्द बरी भी हो जायेंगे.
जमशेदपुर पहुंचने पर आतिशबाजी के साथ स्वागत
दुलाल भुइयां काे गुरुवार काे ही जमानत मिल गयी थी, लेकिन बेलबांड नहीं भरे जाने के कारण शुक्रवार काे (109 दिनाें बाद) जेल से निकले. जेल से रिहा हाेने के बाद दुलाल भुइयां सीधे गुरुजी के आवास गये. गुरुजी आैर हेमंत साेरेन की अनुपस्थिति में वहां रुपी साेरेन के साथ मुलाकात की, उनका आशीर्वाद प्राप्त कर भुइयांडीह के लिए रवाना हुए. यहां भुइयांडीह में सिंहबाजा आैर आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया. घर पहुंच कर उन्होंने मंदिर में माथा टेका. पत्नी अंजना भुइयां ने उनके पैर धाेये. स्वागत करनेवालाें में खाेगेन महताे, बलदेव भुइयां, निमाई मंडल, अंजना भुइयां, श्यामल सरकार, सविता सिंह, झरना पाल समेत कई समर्थक माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें