10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास में राजनीति न करें : सीएम

बहरागोड़ा/ सोनुवा: मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्यभर में चल रहे योजना बनाओ अिभयान के तहत सोमवार को सोनुवा और बहरागोड़ा में आयोिजत ग्राम सभा में जनता के साथ संवाद कायम िकया. इस दौरान सीएम ने कहा िक योजनाओं का चयन ग्राम सभा में सबकी भागीदारी से हो. विकास में राजनीति को फटकने नहीं दें. दलगत भावना […]

बहरागोड़ा/ सोनुवा: मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्यभर में चल रहे योजना बनाओ अिभयान के तहत सोमवार को सोनुवा और बहरागोड़ा में आयोिजत ग्राम सभा में जनता के साथ संवाद कायम िकया. इस दौरान सीएम ने कहा िक योजनाओं का चयन ग्राम सभा में सबकी भागीदारी से हो. विकास में राजनीति को फटकने नहीं दें. दलगत भावना ोसे ऊपर उठ कर विकास के कार्य हों.
सीएम ने कहा : मेरी प्रतिज्ञा है कि गांवों में विकास की गंगा बहे. ोपंचायत सचिवालय से मुखिया के नेतृत्व में विकास हो. यह तभी संभव होगा, जब एक-एक व्यक्ति योजना से जुड़ेगा. इसलिए सरकार ने योजना बनाओ अभियान की शुरुआत की है.
सिंचाई को प्राथमिकता दें : मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई की ऐसी व्यवस्था हो कि किसान साल में तीन फसल उपजा सकें. इससे बेरोजगारी दूर होगी. किसान से बड़ा कोई इंजीनियर नहीं है, इसलिए चेकडैम कहां बनेगा, यह किसान तय करेंगे. खेत को पानी दिये बगैर रोड और नाली बनवाने से कोई फायदा नहीं होगा. ग्राम सभा में प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन करें. मुख्यमंत्री ने कहा िक सर्वे कर बेरोजगारों की सूची बनायी जाये. ताकि उन्हें मनरेगा के तहत 150 दिनों का रोजगार मिल सके.
स्वच्छ झारखंड बने : सीएम ने कहा कि स्वच्छता जरूरी है. सरकार ने स्वच्छ झारखंड बनाने का संकल्प लिया है. इसके तहत राज्य में तीन लाख शौचालय निर्माण का लक्ष्य था. अब तक दो लाख शौचालय बन गये हैं. सरकार ने विधायक निधि से 50 लाख रुपये शौचालय मद में देने का प्रावधान किया गया है.
6000 करोड़ सीधे आयेगी पंचायत में : सीएम ने कहा कि 14वें वित्त आयोग के तहत 6000 करोड़ रुपये सीधे पंचायत को आयेगा. हर पंचायत से 80 लाख से एक करोड़ रुपये तक मिलेगा. इस पैसे को सदुपयोग हो. इस दौरान मुख्यमंत्री आमलोगों की भी राय जानी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले आकाल का आकलन प्रखंड स्तर पर होता था. अब पंचायत स्तर पर होगा.
इधर सोनुवा में कार्यक्रम को संबोिधत करते हुए सीएम ने कहा िक विकास के मामले में किसी की भी मनमानी नहीं चलेगी. चाहे वह मुखिया हो या मुख्यमंत्री. गांव के विकास का खाका गांव के ही लोग तैयार करेंगे. जिस तरह से जिला परिषद चेयरमैन चुनाव में पैसे का खेल हुआ है, उससे पंचायती राज व्यवस्था की छवि धूमिल हुई है. अब आगे से ऐसा नहीं होगा. जिला परिषद चेयरमैन को भी अब जनता सीधे चुनेगी. सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है. मुख्यमंत्री ने गांवों के विकास पर जोर देते हुए कहा िक रांची, जमशेदपुर और धनबाद को चमकाने से राज्य का विकास नहीं होगा, बल्कि गांव के विकास से ही सूबे की तसवीर बदलेगी. इस दौरान सीएम ने ग्रामीणों के साथ बैठकर विकास पर चर्चा की तथा लोगों की समस्याएं सुनीं और सुझाव भी जाना.
सीएम ने कहा कि सभी विधवा बहनों को सरकार इंदिरा आवास और पेंशन देगी. इसे सत्र 2016-17 की बजट में डाला जायेगा. 18 फरवरी से पेंशन के मसले पर अधिकार शिविर आयोजित होगा.
मुख्यमंत्री ने क्या-क्या कहा
केवल नौकरशाह के भरोसे नहीं हो सकता राज्य का िवकास
जिप चेयरमैन के चुनाव में पैसे के खेल से पंचायती राज व्यवस्था की छवि हुई धूमिल
जिला परिषद चेयरमैन को अब जनता सीधे चुनेगी, इसके िलए नयी व्यवस्था होगी
गांव के विकास से ही सूबे की तसवीर बदलेगी
14 वें वित्त आयोग में 6000 करोड़ की राशि िमलेगी पंचायत को
पंचायत सचिवालय से मुखिया के नेतृत्व में होगा गांवों का विकास
सिंचाई की ऐसी व्यवस्था हो कि किसान साल में तीन फसल उपजायें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें