Advertisement
टिनप्लेट यूनियन के कमेटी मेंबर व पदाधिकारियों का चुनाव कल, 13 कमेटी मेंबर निर्विरोध आठ ने नाम वापस लिया
जमशेदपुर: टिनप्लेट यूनियन के चुनाव में अब 25 (कमेटी मेंबर) सीटों के लिए 69 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे हैं. 38 सीटों के लिए 78 लोगों ने नामांकन फॉर्म लिया था. इसमें से 8 ने नामांकन फॉर्म वापस ले लिया. वहीं 13 कमेटी मेंबर निर्विरोध हुए. 30 जनवरी (शनिवार) को कमेटी मेंबरों का चुनाव होगा. 13 […]
जमशेदपुर: टिनप्लेट यूनियन के चुनाव में अब 25 (कमेटी मेंबर) सीटों के लिए 69 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे हैं. 38 सीटों के लिए 78 लोगों ने नामांकन फॉर्म लिया था. इसमें से 8 ने नामांकन फॉर्म वापस ले लिया. वहीं 13 कमेटी मेंबर निर्विरोध हुए. 30 जनवरी (शनिवार) को कमेटी मेंबरों का चुनाव होगा.
13 सीटों पर एक नामांकन
एक ही नामांकन फॉर्म लेने के कारण नाम वापसी के पश्चात 13 कमेटी मेबर निर्विरोध हो गये हैं. अब उनके नामों की सिर्फ घोषणा की जायेगी. निर्विरोध होने वालों में सुदामा तिवारी, अजय कुमार खान, काशीनाथ, दलजीत सिंह, मनोज कुमार सिंह, बीणा कुमारी, पीएन सिंह, धर्मेश, पीएन सिंह, परविंदर सिंह, मुन्ना खान, ए रमेश राव, राजा सिंह, गौतम डे व डीके सिंह के नाम बताये जा रहे हैं.
चुनाव संचालन समिति
टिस्को मजदूर यूनियन के पूर्व पदाधिकारी जोगेंद्र सिंह व टायो यूनियन के महामंत्री विनोद राय को चुनाव पदाधिकारी, टीआएफ यूनियन के महामंत्री आरके राही व लाफार्ज यूनियन के सहायक सचिव संजीव श्रीवास्तव चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है
इन्होंने लिया नाम वापस
यूनियन चुनाव में नामांकन फॉर्म लेने व भरने के बाद 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसमें सुनील सिन्हा, अशोक कुमार, संग्राम सिंह, अजय लाल, जसवंत सिंह, जगदीश प्रसाद पाल, मुकेश सिंह, बलविंदर प्रसाद के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement