15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के 32 सेंटरों पर जेपीएससी परीक्षा आज

जमशेदपुर: झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा कल शहर के 32 केंद्रों में होगी. परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा में 10, 956 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पूरे राज्य में दस जिलों में सेंटर बनाये गये हैं. कोल्हान में पूर्वी सिंहभूम जिले में ही सेंटर बनाया गया है.उपायुक्त इसके […]

जमशेदपुर: झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा कल शहर के 32 केंद्रों में होगी. परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा में 10, 956 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पूरे राज्य में दस जिलों में सेंटर बनाये गये हैं.

कोल्हान में पूर्वी सिंहभूम जिले में ही सेंटर बनाया गया है.उपायुक्त इसके समन्वयक एवं एडीएम सहायक समन्वयक हैं. शनिवार की शाम एडीएम अजीत शंकर, एसडीओ प्रेम रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने साकची, सीतारामडेरा, बर्मामाइंस, छोटा गोविंदपुर, भालूबासा समेत अन्य क्षेत्रों के परीक्षा केंद्र का तैयारी का जायजा लिया.

परीक्षा केंद्र
पीपुल्स एकेडमी हाइ स्कूल बाराद्वारी, हिंदुस्तान मित्र मंडल गोलमुरी, बीपीएम हाइ स्कूल बर्मामाइंस, राजस्थान विद्या मंदिर साकची, आदिवासी हाइ स्कूल सीतारामडेरा, हरिजन हाइ स्कूल भालूबासा, टाटा वर्कर्स यूनियन हाइ स्कूल सिदगोड़ा, माइकल जॉन बालिका हाइ स्कूल, टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल कदमा,जमशेदपुर बालिका हाइ स्कूल साकची, जमशेदपुर हाइ स्कूल जमशेदपुर, एसएम मेमोरियल गल्र्स हाइ स्कूल , जुगसलाई कन्या हाइ स्कूल, आरपी पटेल हाइ स्कूल जुगसलाई,आदर्श विद्या निकेतन हाइ स्कूल छोटा गोविंदपुर, एसएम हाइ स्कूल करनडीह, श्यामा प्रसाद विद्या मंदिर हाइ स्कूल , भारत सेवाश्रम संघ प्रणवानंद हाइ स्कूल सोनारी, सेंट मेरी हाइ स्कूल बिष्टुपुर, डीबीएमएस बालिका हाइ स्कूल कदमा, सिस्टर निवेदिता स्कूल बर्मामाइंस, शारदामनी बालिका हाइ स्कूल, आरके मिशन लेडी इंदर सिंह हाइ स्कूल, साकची हाइ स्कूल साकची, गुरूनानक हाइ स्कूल साकची, सेंट्रल करीमिया हाइ स्कूल साकची, एडीएल सोसाइटी साकची, गुरूनानक हाइ स्कूल मानगो, डीएवी कन्या हाइ स्कूल सोनारी, जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, कबीर मेमोरियल जाकिर नगर मानगो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें