इस संबंध में बिष्टुपुर थाना में हरपिंदर सिंह ने नवतेज सिंह, दर्शन सिंह, उमेश और अन्य करीब आठ युवक के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में हरपिंदर सिंह ने बताया कि वे अपनी डस्टर कार से अपनी पत्नी को इलाज कराने के लिए स्टील सिटी नर्सिंग होम गये थे.
लौटते वक्त नवतेज और उसके दोस्त कार के आगे आ कर खड़े हो गये. उसके बाद वे अपनी कार को बैक गेयर में लेकर पीछे की ओर जाने लगे. इतने में सभी युवकों ने कार को दोनों ओर से घेर लिये और पत्थर से कार का कांच क्षतिग्रस्त कर दिया. आसपास के लोगों के जमा होने के बाद सभी फरार हो गये. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बिष्टुपुर पुलिस नवतेज के घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार करने की बात कही. लेकिन घर पर ताला बंद होने के कारण कोई भी वहां नहीं मिला. वहीं रुपिंदर कौर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. हरपिंदर सिंह ने बताया कि दोनों का काफी दिनों से विवाद चल रहा है. इससे पूर्व में भी दोनों के बीच मारपीट को लेकर मामला दर्ज कराया गया था.