मृतक की पत्नी को नौकरी देने का आश्वासन- जेम्को कंपनी प्रबंधन, यूनियन पदाधिकारी, समाज के बुद्धिजीवी और मृतक के परिजनों के बीच हुई वार्ता – सड़क दुर्घटना में सुरक्षा प्रभारी की मौत का मामला वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को स्थित तार कंपनी गोलचक्कर के समीप कार की चपेट में आने से बाइक सवार जेम्को निवासी मंजीत सिंह उर्फ कालू की मौत मामले में सोमवार को त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें मृतक की पत्नी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का अाश्वासन दिया गया. इसके अलावा घटनास्थल (वहां काफी अंधेरा रहता है) पर लाइट की व्यवस्था के साथ स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की गयी. वार्ता में जेम्को कंपनी प्रबंधन की तरफ से सीनियर जीएम जेके सिंह, जीएम अवतार सिंह, एचआर अमित सहाय, यूनियन की तरफ से आशीष अधिकारी (तार कंपनी), अमित सरकार, अमरजीत सिंह, मंजीत सिंह तथा सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, प्रधान इंद्रजीत सिंह, मृतक के बेटा और बहनोई को शामिल किया गया था. मालूम हो कि 17 जनवरी की रात घर लौटने के क्रम में बाइक पर सवार मंजीत सिंह को कार चालक ने टक्कर मारी थी. घटना के बाद घायल मंजीत सिंह को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Advertisement
मृतक की पत्नी को नौकरी देने का आश्वासन
मृतक की पत्नी को नौकरी देने का आश्वासन- जेम्को कंपनी प्रबंधन, यूनियन पदाधिकारी, समाज के बुद्धिजीवी और मृतक के परिजनों के बीच हुई वार्ता – सड़क दुर्घटना में सुरक्षा प्रभारी की मौत का मामला वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को स्थित तार कंपनी गोलचक्कर के समीप कार की चपेट में आने से बाइक सवार जेम्को निवासी मंजीत सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement