खाली जगह को बनाये बागीचा-टेल्को क्लब में दो दिवसीय फ्लावर शो का उद्घाटन, भारती लाल ने कहा-प्रदर्शनी में बोनसाइ, सीजनल समेत 15 प्रजाति के आये हैं पौधेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगार्डेनिंग करना एक कला है. हर किसी को इस कला की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए. अक्सर देखा गया है कि लोग अपने घर की खाली जगह को पेड़ पौधों से सजाकर गार्डेनिंग करते हैं. लेकिन, गार्डेनिंग वहीं तक सीमित नहीं होनी चाहिए. हमारा प्रयास घर के बाहर व अन्य खाली जगहों पर पौधा लगाने व उसे बागीचे का रूप देने का भी होना चाहिए. यह बातें टाटा मोटर्स प्लांट हेड एबी लाल की पत्नी व मानसी क्लब की अध्यक्ष भारती लाल ने कहीं. वे शनिवार को टेल्को क्लब में फ्लोरा हॉर्टिकल्चर सोसायटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय फ्लावर शो के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं. इससे पहले श्रीमती लाल ने फीताकाट कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने मानसी क्लब की सदस्याें के साथ फ्लावर शो का जायजा लिया. स्कूलों ने भी लगायी प्रदर्शनी : प्रदर्शनी में 15 कैटेगिरी के पौधों का प्रदर्शन किया गया है. इसके साथ ही टेल्को के पांच स्कूलों ने भी प्रदर्शनी लगायी है. अंतिम दिन रविवार शाम को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा. आयोजन में सोसायटी के सीएस सिंह, एन मजूमदार, आर शर्मा, शेखर सिंह, एसके चौधरी, नटराजन, बी सिंह आदि का योगदान रहा. ये प्रजातियां हुई शामिल : फ्लावर शो में बोनसाइ, सीजनल, सालविया, मेडिसिनल, वेजिटेबल, फ्रूट, कैकटस, डालिया, रोज, जैसी 15 प्रजाति के पौधों को शामिल किया गया है. इसमें बोनसाइ व मिक्सिंग कलर में खिलते हुए डालिया के पास लोगों की काफी भीड़ रही.इन स्कूलों ने लिया भाग : प्रदर्शनी में हिलहॉप, चिन्मया, गुलमोहर प्राइमरी स्कूल, गुलमोहर हाइस्कूल, लिटिल एंजेल ने फूलों की प्रदर्शनी लगायी है.
Advertisement
खाली जगह को बनाये बागीचा
खाली जगह को बनाये बागीचा-टेल्को क्लब में दो दिवसीय फ्लावर शो का उद्घाटन, भारती लाल ने कहा-प्रदर्शनी में बोनसाइ, सीजनल समेत 15 प्रजाति के आये हैं पौधेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगार्डेनिंग करना एक कला है. हर किसी को इस कला की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए. अक्सर देखा गया है कि लोग अपने घर की खाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement