मेच्योर म्यूजिक लवर की पसंद नहीं धूम-धड़ाके वाले गाने-बॉलीवुड के प्ले बैक सिंगर ब्रजेश शांडिल्य पहुंचे शहर, बोले-अक्षय कुमार अभिनीत एयरलिफ्ट में गाया है गानाफोटो दूबे जी संदीप सावर्ण @ जमशेदपुर बॉलीवुड के प्ले बैक सिंगर ब्रजेश शांडिल्य शुक्रवार को शेन इंटरनेशनल के वार्षिकोत्सव में शिरकत करने के लिए शहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रभात खबर से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने अपने जीवन के साथ ही बॉलीवुड से जुड़ी कई अहम बातें शेयर कीं. मूल रूप से यूपी के रहने वाले ब्रजेश ने बताया कि 2007 में सारेगामा में एलिमिनेट होने के बाद उनके कैरियर का ग्राफ तेजी से बढ़ा. कारण था कि एलिमिनेशन को उन्होंने पॉजिटिव लिया अौर यह प्रयास किया कि अब प्ले बैक सिंगर बनना है. उन्होंने बताया कि कई लोग कहते हैं कि बॉलीवुड में पांव जमाने के लिए गॉड फादर का होना काफी जरूरी होता है, लेकिन ऐसी बात नहीं है. आपमें टैलेंट होना चाहिए अौर स्वाभाव अच्छा होने के साथ ही अच्छे लोगों का सर्किल होना चाहिए. ब्रजेश शांडिल्य ने बताया कि अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म एयरलिफ्ट में भी उन्होंने सुरों को आवाज दी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हनी सिंह अौर आज के दौर में धूम-धड़ाके वाले गाने भले ही हिट हो जाते हैं, लेकिन वे किसी भी मेच्योर म्यूजिक लवर की पसंद नहीं बनते. उन्होंने कहा कि रियालिटी शो से भारत की प्रतिभा को एक मुकाम मिला. कहा कि अगर आप प्रतिभावान हैं तो उसे छिपाये मत रखें, लोगाें के सामने प्रदर्शित करें.
BREAKING NEWS
Advertisement
मेच्योर म्यूजिक लवर की पसंद नहीं धूम-धड़ाके वाले गाने
मेच्योर म्यूजिक लवर की पसंद नहीं धूम-धड़ाके वाले गाने-बॉलीवुड के प्ले बैक सिंगर ब्रजेश शांडिल्य पहुंचे शहर, बोले-अक्षय कुमार अभिनीत एयरलिफ्ट में गाया है गानाफोटो दूबे जी संदीप सावर्ण @ जमशेदपुर बॉलीवुड के प्ले बैक सिंगर ब्रजेश शांडिल्य शुक्रवार को शेन इंटरनेशनल के वार्षिकोत्सव में शिरकत करने के लिए शहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रभात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement