अब घर-घर में लगेगा पानी का मीटर मानगो. मीटर लगाने का अलग से चुकाना होगा 1,150 रुपये -पानी की बर्बादी और चोरी पर लगेगी रोक, उपयोग के अनुसार देना होगा टैक्स–10 हजार नया मीटर आयावरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुस्को की तर्ज पर अब झारखंड सरकार भी मीटर के जरिये जलापूर्ति करेगी. प्रथम चरण में मानगो जलापूर्ति में घर-घर पानी के कनेक्शन के साथ अब मीटर भी लगेगा. इसके लिए मानगो अक्षेस ने आइएसआइ सर्टिफायड एक्वामेंट कंपनी का दस हजार नया मीटर कोलकता से मंगाया है. मीटर की पांच साल की वारंटी है. यह मीटर उपभोक्ता के घर में यह जलापूर्ति (नल) के प्वाइंट के नजदीक लगाया जायेगा. मीटर लगाने के लिए अक्षेस का अधिकृत प्लंबर व अन्य टेक्नीकल मिस्त्री की टीम को लगाया गया है. आम उपभोक्ता को प्रत्येक मीटर के एवज में 1,150 रुपये अतिरिक्त चुकाना पड़ेगा. पानी में मीटर लगने से उपभोक्ता जलापूर्ति का प्रत्येक माह में गणना कर सकेंगे. साथ ही जल कर भुगतान में सहूलियत होगी. अन्य जलापूर्ति में भी लगेगा पानी मीटर : मानगो के बाद जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत मोहरदा जलापूर्ति, जुगसलाई जलापूर्ति, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी मीटर लगाया जायेगा. इसी तरह बहरागोड़ा, चाकुलिया, घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, धालभूमगढ़, पोटका, पटमदा के रूरल जलापूर्ति में यह पानी मीटर लगाया जायेगा. भविष्य में बागबेड़ा अौर छोटागोविंदपुर जलापूर्ति में भी पानी का मीटर लगाया जायेगा.वर्जन“ मानगो जलापूर्ति में पानी मीटर लगाना शुरू किया गया है. मीटर का 1150 रुपये अतिरिक्त शुल्क है -जगदीश यादव, विशेष पदाधिकारी, मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति.“ पानी की बर्बादी रोकने अौर पानी की चोरी रोकने के लिए पानी का मीटर लगाने का फैसला किया गया है. -राजेंद्र प्रसाद, अधीक्षण अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर
BREAKING NEWS
Advertisement
अब घर-घर में लगेगा पानी का मीटर
अब घर-घर में लगेगा पानी का मीटर मानगो. मीटर लगाने का अलग से चुकाना होगा 1,150 रुपये -पानी की बर्बादी और चोरी पर लगेगी रोक, उपयोग के अनुसार देना होगा टैक्स–10 हजार नया मीटर आयावरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुस्को की तर्ज पर अब झारखंड सरकार भी मीटर के जरिये जलापूर्ति करेगी. प्रथम चरण में मानगो जलापूर्ति में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement