बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद होगी शुल्क वसूली 15 से बाजार समिति में इंट्री शुल्क आरंभ नहींसमिति विपणन बोर्ड को भेजेगी प्रस्ताव आदेश मिलने पर वसूली शुरू करेगीसोमवार को सचिव से मिलेंगे, विरोध जतायेंगेजमशेदपुर. कृषि उत्पादन बाजार समिति, जमशेदपुर विपणन बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद वाहनों से इंट्री शुल्क वसूलेगी. व्यापारियों व वाहन चालकों के विरोध को देखते हुए समिति ने यह फैसला लिया है. इधर शुल्क वसूली के प्रस्ताव के खिलाफ समिति के व्यापारी सोमवार को समिति से सचिव से मिलेंगे. वे लिखित आपत्ति दर्ज करायेंगे. अगर समिति से सकारात्मक जवाब नहीं मिला, तो व्यापारी बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे. बैठक में चर्चा हुईसमिति के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में शुल्क वसूलने पर चर्चा हुई थी. मगर कब से वसूला जायेगा. इस पर फैसला नहीं हुआ था. उससे संबंधित प्रस्ताव बोर्ड को भेजा जायेगा. वहां से अगर स्वीकृति मिल गयी, तो वसूली का काम आरंभ किया जायेगा. सूत्रों ने कहा कि वह भले ही मंडी शुल्क नहीं वसूलेंगे. मगर वाहनों पर नजर रखना समिति की जिम्मेवारी है. रामगढ़ व धनबाद में इंट्री शुल्क वसूला जा रहा है. वाहनों की सामान्य आवाजाही इधर आज समिति परिसर में वाहनों की आवाजाही सामान्य तरीके से हुई. हालांकि अन्य दिनों की अपेक्षा कम दुकानें खुलीं. कम वाहन चले.
Advertisement
बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद होगी शुल्क वसूली
बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद होगी शुल्क वसूली 15 से बाजार समिति में इंट्री शुल्क आरंभ नहींसमिति विपणन बोर्ड को भेजेगी प्रस्ताव आदेश मिलने पर वसूली शुरू करेगीसोमवार को सचिव से मिलेंगे, विरोध जतायेंगेजमशेदपुर. कृषि उत्पादन बाजार समिति, जमशेदपुर विपणन बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद वाहनों से इंट्री शुल्क वसूलेगी. व्यापारियों व वाहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement