इसके लिए राज्य सरकार ने 50 लाख हजार की वित्तीय स्वीकृति दी है. सेंटर के लिए भवन निर्माण चल रहा है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक शशि भूषण झा ने बताया कि सेंटर तीन हजार वर्ग फीट में बनाया जायेगा. मार्च तक सेंटर शुरू कर दिया जायेगा. इससे युवा वर्ग को रोजगार के संबंध में काफी सहयोग किया जायेगा.
Advertisement
राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की योजना, शहर में खुलेगा मॉडल करियर सेंटर
जमशेदपुर : युवाओं को रोजगार से संबंधित सभी जानकारी एक छत की नीचे देने के लिए जमशेदपुर स्थित श्रम नियोजनालय में आधुनिक मॉडल करियर सेंटर खोला जा रहा है. सेंटर में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे. इसके लिए युवाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने 50 लाख […]
जमशेदपुर : युवाओं को रोजगार से संबंधित सभी जानकारी एक छत की नीचे देने के लिए जमशेदपुर स्थित श्रम नियोजनालय में आधुनिक मॉडल करियर सेंटर खोला जा रहा है. सेंटर में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे. इसके लिए युवाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा.
इसके लिए राज्य सरकार ने 50 लाख हजार की वित्तीय स्वीकृति दी है. सेंटर के लिए भवन निर्माण चल रहा है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक शशि भूषण झा ने बताया कि सेंटर तीन हजार वर्ग फीट में बनाया जायेगा. मार्च तक सेंटर शुरू कर दिया जायेगा. इससे युवा वर्ग को रोजगार के संबंध में काफी सहयोग किया जायेगा.
नये मॉडल सेंटर में मिलेगी आधुनिक सुविधाएं : श्री झा ने बताया कि सेंटर पूरी तरह हाइटेक होगा. इसमें दो काउसंलिंग कक्ष, निजी कॉन्फ्रेंस कक्ष, स्वागत कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, अधिकारी कक्ष, ऑफिस संचालक के लिए एक अतिरिक्त कक्ष बनेगा. इसमें करीब 20 कंप्यूटर लगाये जाने हैं. सभी कंप्यूटर में इंटरनेट की सुविधा होगी, ताकि बच्चे रोजगार संबंधित फाॅर्म आसानी से भर सके. यह विभाग पूरी तरह से ऑनलाइन होगा.
ऑनलाइन व ऑफलाइन काउंसिलिंग भी
झारखंड सरकार ने युवाओं को रोजगार देने को लेकर आधुनिक मॉडल कैरियर सेंटर बनाने का निर्णय लिया है. यहां युवाओं को रोजगार से संबंधित सभी जानकारी के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन काउंसलिंग भी होगी. इसके लिए दो काउंसलर सेंटर में रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement