7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे कांसेप्ट के साथ आगे बढ़ें, सफलता मिलेगी

जमशेदपुर: जीवन में एक सुंदर सपना और हर हाल में जीने की ललक होनी चाहिए. इसके साथ एक अच्छा कांसेप्ट लेकर आगे बढ़ें, सफलता मिलेगी. यह बात फिल्म निदेशक साजिद अली ने कही. वह मंगलवार को अपनी प्रोडक्शन टीम के साथ करीम सिटी कॉलेज पहुंचे. यहां मास कम्यूनिकेशन विभाग के छात्र-छात्रओं से रू-ब-रू हुए और […]

जमशेदपुर: जीवन में एक सुंदर सपना और हर हाल में जीने की ललक होनी चाहिए. इसके साथ एक अच्छा कांसेप्ट लेकर आगे बढ़ें, सफलता मिलेगी. यह बात फिल्म निदेशक साजिद अली ने कही. वह मंगलवार को अपनी प्रोडक्शन टीम के साथ करीम सिटी कॉलेज पहुंचे.

यहां मास कम्यूनिकेशन विभाग के छात्र-छात्रओं से रू-ब-रू हुए और उन्हें कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये. उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण से पहले एक अच्छे कांसेप्ट की जरूरत है. यदि फिल्म निदेशक बनना चाहते हैं, तो पहले समाज को आइने की तरह देखना जरूरी है. उन्होंने निर्देशन, संपादन, कैमरा, लाइट, साउंड, म्यूजिक, प्रोडक्शन और कला निर्देशन के बारे में भी जानकारी दी.

वृत्तचित्र क्रॉस रोड की स्क्रीनिंग. इससे पूर्व कॉलेज के छात्रों के वृत्तचित्र (डाक्यूमेंट्री) क्रॉस रोड की स्क्रीनिंग हुई. साजिद अली ने फिल्म देख कर कहा कि शहर के हर स्कूल में इस डॉक्यूमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन किया जाना चाहिए. आरंभ में कार्यकारी प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज ने स्वागत भाषण किया. मास कॉम विभागाध्यक्ष डॉ नेहा तिवारी ने सबों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर मास कॉम विभाग के सिकंदर हयात खान, फरजाना बेगम, सैयद साजिद परवेज एवं मंसूर अली व परिजन उपस्थित थे.

साजिद अली एंड टीम : कॉलेज भ्रमण करनेवालों में साजिद अली के साथ उनके सहयोगी सिनेमाटोग्राफर जय, लेखक सौरभ स्वामी, साउंड इंजीनियर मानिक बत्र, म्यूजिक डायरेक्टर जॉय, प्रोडक्शन के दीपक कुमार व महुआ सेन एवं आर्ट डायरेक्टर शिल्पा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें