जांच में मिली त्रुटि, विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश – विधानसभा की सदाचार समिति ने अनुकंपा पर नौकरी व पेंशन की समीक्षा कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरविधानसभा की सदाचार समिति के सदस्य निरल पूर्ति मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने विभिन्न सरकारी विभाग में अनुकंपा पर नौकरी व सेवानिवृत्त सरकारी कर्मियों को पेंशन का लाभ देने की समीक्षा की. जिन विभागों की रिपोर्ट में त्रुटि पायी गयी है, उनके पदाधिकारी को बुधवार की सुबह विस्तृत रिपोर्ट के साथ बुलाया गया है. तीन सदस्यीय समिति के सभापति फूलनाथ मंडल बुधवार को बैठक में शामिल होंगे, इसके बाद समिति सरायकेला-खरसावां के लिए रवाना हो जायेगी. बैठक में शिक्षा, कल्याण, स्वास्थ्य, खनन,ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व, उत्पाद, ऊर्जा, उत्पाद, महिला एवं बाल विकास, पथ निर्माण, भवन निर्माण, परिवहन समेत अन्य सरकारी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. श्री पूर्ति ने पत्रकारों को बताया कि अनुकंपा पर नौकरी व पेंशन के कुछ मामले अलग-अलग विभागों में लंबित हैं, लेकिन उसकी प्रक्रिया चल रही है. इसलिए यह गंभीर मामला नहीं है. इसके बावजूद जो रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी है, उसमें कुछ त्रुटि है. संबंधित विभाग के पदाधिकारी को बुधवार की सुबह स्पष्ट रिपोर्ट के साथ पुन: बुलाया गया है.
Advertisement
जांच में मिली त्रुटि, वस्तिृत रिपोर्ट देने का नर्दिेश
जांच में मिली त्रुटि, विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश – विधानसभा की सदाचार समिति ने अनुकंपा पर नौकरी व पेंशन की समीक्षा कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरविधानसभा की सदाचार समिति के सदस्य निरल पूर्ति मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने विभिन्न सरकारी विभाग में अनुकंपा पर नौकरी व सेवानिवृत्त सरकारी कर्मियों को पेंशन का लाभ देने की समीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement