जमशेदपुर: चारुदत्ता देशपांडे आत्महत्या मामले में आरोपी तथा कॉरपोरेट अफेयर्स के हेड प्रभात शर्मा का तबादला कर दिया गया है. उन्हें टाटा स्टील में हेड कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. सोमवार को हुए इस तबादले के बाद अब वे चीफ एडमिनिस्ट्रेशन को रिपोर्ट करेंगे.
बंबई हाइकोर्ट में उनके द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के महज 48 घंटे पूर्व उनका तबादला किया गया है.
सोमवार को उनसे मुंबई पुलिस ने पूछताछ भी की. डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज सुनील भास्करन के आदेश पर यह तबादला किया गया है. इससे पूर्व मुंबई पुलिस ने प्रभात शर्मा से पूछताछ की. प्रभात शर्मा के आवास का लोकेशन भी जाना. मुंबई हाइकोर्ट में 11 दिसंबर को प्रभात शर्मा द्वारा दायर अग्रिम जमानत की अरजी पर सुनवाई होनी है. मुंबई पुलिस जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी. उन पर चारुदत्ता को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप है.