पूरी किताब न पढ़ी, तो इन्हें जरूर पढ़ लें केमेस्ट्रीक्लास : 12वींबोर्ड : सीबीएसइ ——–अरविंद पाठक एचओडी केमेस्ट्री (पीजीटी)डीएवी, बिष्टुपुर लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसीबीएसइ बोर्ड (क्लास 12) के छात्रों को केमेस्ट्री की तैयारी एनसीइआरटी बुक्स से करनी चाहिए. छात्र एनसीइआरटी की किताबें और चैप्टर के अंत में दिये गये एक्सरसाइज का अभ्यास अच्छी तरह कर लें, तो उन्हें अन्य किताब या हेल्पिंग बुक पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां तक कि जेइइ मेन्स की तैयारी के लिए भी यह पर्याप्त है. बोर्ड परीक्षा में अब काफी कम समय रह गया है. ऐसे में छात्र कुछ टिप्स अपनाकर बढ़िया स्कोर कर सकते हैं. टॉपिक चूज कर करें तैयारी जो छात्र पढ़ने में होशियार हैं, उन्हें हर टॉपिक की तैयारी बढ़िया से करनी चाहिए. जो छात्र कमजोर हैं, उन्हें मैं टॉपिक चूज कर तैयारी करने की सलाह दूंगा. जिस टॉपिक में गलती कम हो और अंक अधिक आये उसे ही चुनना चाहिए. ऐसे कुछ टॉपिक हैं – केमेस्ट्री इन एवरी डे लाइफ, बायोमोल्यूकूल्स और पॉलीमर. ये ऑर्गेनिक केमेस्ट्री के टॉपिक हैं. छात्र इन तीनों टॉपिक को कंठस्थ कर लें. ऑर्गेनिक केमेस्ट्री में ही अधिकतर छात्र को परेशानी होती है. साथ-साथ डिस्टींग्विश क्वेश्चन को भी एक बार जरूर देख लेना चाहिए. ऐसे आठ-दस प्रश्न देख लेने से दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इनऑर्गेनिक के लिए इन पर दें ध्यान इनऑर्गेनिक में छात्रों को डी ब्लॉक की प्रॉपर्टीज जरूर देख लेना चाहिए. पोटैशियम डायक्रोमेट और पोटैशियम परमैंगनेट का प्रिपरेशन एंड प्रॉपर्टीज पर भी ध्यान देने की जरूरत है. डिफरेंस ऑफ लेंथनॉयड्स एंड एक्टीनॉएड्स को भी छात्र को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसे देख लेने से पांच अंक जरूर मिल जायेंगे. कॉमप्लेक्स कंपाउंड में नोमेनिक्लेचर, बैलेंस बाउंड थ्योरी और किस्टल फील्ड थ्योरी को याद करना अच्छा रहेगा. पी ब्लॉक एलिमेंट्स में कंपाउंड्स ऑफ जेनन का स्ट्रक्चर और रीएक्शन विद वाटर एक बार देख लें. इंटर हेलोजन कंपाउंड का स्ट्रक्चर देखना भी जरूरी है. फीजिकल केमेस्ट्री भी जरूर पढ़ें सरफेश केमेस्ट्री एंड कोलाइडल केमेस्ट्री को अच्छी तरह से देख लें. सॉलिड स्टेट में न्यूमेरिकल्स फ्रॉम डेनसिटी कैलकुलेशन और डिफेक्ट्स इन सॉलिल्ड को बढ़िया से देख लें. इससे भी अच्छे मार्क्स मिलते हैं. इन पर भी दें ध्यान एवरेज स्टूडेंट्स फंगशनल ग्रुप में कॉन्टेनिंग नाइट्रोजन, एलडीहाइट्स एंड किटोन्स व प्रॉपर्टीज ऑफ इथर पर भी जरूर ध्यान दें. एल्कोहल एंड हेलो एलकेंस एंड हेलो एरिंस भी अच्छे चैप्टर माने जाते हैं. ये चैप्टर आराम से याद हो सकते हैं. समय बचने पर इसे जरूर देख लें उपरोक्त चैप्टर को पढ़ने के बाद अगर समय बचे तो इलेक्ट्रो केमेस्ट्री में नारस्ट इक्वेशन के प्रॉब्लम एक बार देख लेना अच्छा रहेगा. सॉल्यूशन चैप्टर से न्यूमेरिकल्स, एलवेशन ऑफ बॉयलिंग प्वाइंट, डिप्रेशन ऑन फ्रीजिंग प्वाइंट को देखना ठीक रहेगा. नॉन आइडियल सॉल्यूशन से पॉजीटिव एंड नेगेटिव डेविएशन को भी अच्छा चैप्टर में गिना जाता है. केमिकल काइनेटिक्स में आरहेनियस इक्वेशन से न्यूमेरिकल्स, ऑर्डर निकालने के लिए इंटीगेटेड रेट इक्वेशन और हाफ लाइफ पीरियड से न्यूमेरिकल्स पर भी नजर डाल लें.
Advertisement
पूरी किताब न पढ़ी, तो इन्हें जरूर पढ़ लें
पूरी किताब न पढ़ी, तो इन्हें जरूर पढ़ लें केमेस्ट्रीक्लास : 12वींबोर्ड : सीबीएसइ ——–अरविंद पाठक एचओडी केमेस्ट्री (पीजीटी)डीएवी, बिष्टुपुर लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसीबीएसइ बोर्ड (क्लास 12) के छात्रों को केमेस्ट्री की तैयारी एनसीइआरटी बुक्स से करनी चाहिए. छात्र एनसीइआरटी की किताबें और चैप्टर के अंत में दिये गये एक्सरसाइज का अभ्यास अच्छी तरह कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement