टाटा स्टेशन-बड़ौदा घाट रोड का टेंडर निकाला-रेलवे से अभी नहीं मिला है एनओसी -एक साल में रोड निर्माण पूरा करने का लक्ष्य -13.51 करोड़ रुपये का बना है डीपीआरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपथ निर्माण विभाग ने टाटा स्टेशन चौक से लेकर बड़ौदा घाट (2.85 किलोमीटर लंबी) तक सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकाला है. हालांकि रेल प्रशासन से अभी एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं मिला है. सड़क निर्माण पर 13 करोड़ 51 लाख 58 हजार 729 रुपये खर्च होंगे. एक साल में सड़क निर्माण पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने सर्वे के उपरांत टाटानगर स्थित रेल क्षेत्र में रोड निर्माण के लिए डीपीआर बनाया था. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों इस सड़क के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी थी.वर्जन“ टाटा स्टेशन चौक से लेकर बड़ौदा घाट रोड निर्माण के लिए सशर्त टेंडर जारी निकाला गया है. रेलवे से अबतक एनओसी नहीं मिला है. इसके लिए रेल प्रशासन से लिखित अनुरोध किया गया है. -अरुण कुमार राणा, कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर पथ प्रमंडल, सवा माह पूर्व एनओसी के लिए पत्र भेजा हैसवा महीने पूर्व कार्यपालक अभियंता (पथ निर्माण विभाग) ने रेल प्रशासन चक्रधरपुर डिवीजन को एनओसी के लिए पत्र लिखा था. सूत्रों के मुताबिक एनओसी देने से पूर्व रेलवे रोड की जमीन का शुल्क लेगा. रेलवे ने रोड के लंबाई, चौड़ाई की नापी की है.सांसद ने नि:शुल्क एनओसी का किया था आग्रहस्टेशन चौक से लेकर बड़ौदा घाट तक सड़क निर्माण के लिए सांसद विद्युतवरण महतो ने रेल जीएम एके गोयल से नि:शुल्क एनओसी देने का आग्रह किया है. उक्त रोड के 2.85 किलोमीटर लंबे अौर 30 फीट चौड़े रोड में दो स्थान पर एक छोटे अौर एक बड़े पुल का निर्माण भी किया जायेगा. इससे करीब 42 दुकान, मकान को आंशिक रूप से तोड़े जायेंगे.
Advertisement
टाटा स्टेशन-बड़ौदा घाट रोड का टेंडर निकाला
टाटा स्टेशन-बड़ौदा घाट रोड का टेंडर निकाला-रेलवे से अभी नहीं मिला है एनओसी -एक साल में रोड निर्माण पूरा करने का लक्ष्य -13.51 करोड़ रुपये का बना है डीपीआरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपथ निर्माण विभाग ने टाटा स्टेशन चौक से लेकर बड़ौदा घाट (2.85 किलोमीटर लंबी) तक सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकाला है. हालांकि रेल प्रशासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement