सीएम के गृहक्षेत्र में घटिया काम हुआ, तो ग्रामीण क्षेत्र में क्या होगा (दुबेजी13)फ्लैग- विधानसभा पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष ने सिदगोड़ा यात्री निवास व सूर्य मंदिर का किया निरीक्षण- काम देख भड़के समिति अध्यक्ष, कहा- पैसे की बंदरबांट हुई है- सरकार से रिपोर्ट करेंगे, कार्रवाई नहीं हुई तो इस्तीफा दे देंगे- लालबत्ती लगा कर घूमने के लिए नहीं है, जनता के पैसे का दुरुपयोग नहीं होने देंगे —————-पर्यटन विभाग की इन योजनाअों की हुई समीक्षा- धालभूमगढ़ में 2.75 लाख की लागत से मार्गीय सुविधा केंद्र का निर्माण- घाटशिला के राज स्टेट स्थित श्याम सुंदर मंदिर का 4.03 लाख की लागत से जीर्णोद्धार- बोड़ाम स्थित हाथीखेदा मंदिर में पर्यटकीय सुविधा केंद्र का 9.09 लाख की लागत से निर्माण- बिरसा मुंडा टाउन हॉल स्थित यात्री निवास का 32 लाख की लागत से जीर्णोद्धार- सूर्य मंदिर पार्क व सोन मंडप का 98 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरणवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा टाउन हॉल स्थित यात्री निवास का जीर्णोद्वार अौर सूर्य मंदिर पार्क-सोन मंडप के सौंदर्यीकरण में घटिया काम हुआ है. सरकारी राशि की बंदरबांट हुई है. मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में सरकारी योजनाअों का यह हाल है, तो ग्रामीण क्षेत्र में क्या हाल होगा. इसकी रिपोर्ट सरकार अौर मुख्यमंत्री को करेंगे. वहीं दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे. सरकार अगर कार्रवाई नहीं करती है, तो समिति के चेयरमैन से इस्तीफा दे देंगे. अध्यक्ष पद सिर्फ लाल बत्ती लगा कर घूमने के लिए नहीं है. सरकारी राशि का दुरुपयोग करने वालों पर कार्रवाई नहीं करा सके, तो समिति अौर इसका पद बेकार है. उक्त बातें झारखंड विधान सभा की पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष कुशवाहा शिव पूजन मेहता ने कही. वे शुक्रवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में यात्री निवास, सूर्य मंदिर पार्क व सोन मंडप के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण के बाद परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. जीर्णोद्धार में पैसे का सदुपयोग नहीं हुआश्री मेहता ने कहा कि पर्यटन विभाग के फंड से सिदगोड़ा टाउन हॉल स्थित यात्री निवास का जीर्णोद्धार हुआ है. काम को पूर्ण बताया गया है, लेकिन काम संतोषजनक नहीं है. 32 लाख की योजना में से 19 लाख की निकासी कर ली गयी है. छह लाख का भुगतान बाकी है. दीवारों का पेंट ठीक से नहीं किया गया है. पुराने दरवाजे को पेंट कर दिया गया है, जो टूटा हुआ है. दीवार भी कई स्थानों पर उखड़ा हुआ है अौर चेन गेट अौर खिड़की में बिना जंग उखाड़े पेंट कर दिया गया है. जीर्णोद्धार के पैसे का सदुपयोग नहीं हुआ है. संवेदक अौर कार्यकारी एजेंसी जिला परिषद के अभियंताअों ने पैसे की बंदरबांट किया है. नाले का निर्माण में घटिया ईंट का इस्तेमाल98 लाख की लागत से सूर्य मंदिर पार्क व सोन मंडप के सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. निरीक्षण में पार्क के नाले निर्माण में घटिया ईंट का इस्तेमाल पाया गया. पूछने पर संवेदक, अभियंता ने बताया कि यहां 2-3 नंबर के ईंट का ही इस्तेमाल होता है. कनीय अभियंता, कार्यपालक अभियंता इस्टीमेट भी लेकर नहीं आये थे. निरीक्षण में ऐसा लगा कि टीम आने की सूचना पर वहां बेड खरीद कर लगाया गया है. यात्री निवास को धोया गया है. श्री मेहता ने कहा कि वे दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे. सरकार को चाहिये कि कार्रवाई करे, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. श्री मेहता ने कहा कि काम देख कर ऐसा लगता है कि कि संवेदक अौर सरकारी एजेंसी के पदाधिकारियों ने पर्यटन विभाग का पूरा पैसा खा लिया है. श्री मेहता ने कहा कि यात्री निवास में 19 लाख की लागत से जीर्णोद्धार (सिविल कार्य), 8.68 लाख की लागत से फर्नीचर अौर 3.33 लाख की लागत से रंग-रोगन होना है. इसके अतिरिक्त कमरों में नया एसी भी लगाया है. परिसदन में की योजनाओं की समीक्षा इसके पूर्व श्री मेहता ने परिसदन में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, डीडीसी विनोद कुमार, जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार, जिला अभियंता एसके विद्यार्थी, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिले में पर्यटन विभाग के फंड से चल रही पांच योजनाअों की समीक्षा की. शाम में श्री मेहता धालभूमगढ़ में मार्गीय सुविधा निर्माण का निरीक्षण करने के बाद रांची लौट गये. दो माह में चालू होगा साकची सराय, 71 लाख रुपये होगा सालाना आयसमिति के अध्यक्ष कुशवाहा शिव पूजन मेहता ने कहा कि 15 वर्षों में राज्य में पर्यटन विभाग की जितनी राशि खर्च हुई है, उतनी आय नहीं हुई है. साकची में बना सराय बेकार पड़ा था. नौ माह से काम संभालने के बाद उन्होंने इसमें गति देने की कोशिश की है. पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों से बात करने के बाद श्री मेहता ने बताया कि साकची स्थित सराय को 30 साल के लिए 71 लाख रुपये सालाना पर केने लाइट कंपनी को दिया गया है. दो साल में दस प्रतिशत राशि में वृद्धि होगी. एक-दो दिनों में बिल्डिंग को हैंड अोवर कर दिया जायेगा. जिस कंपनी को सराय दिया गया है, उसे मसूरी समेत देश के कई शहरों में होटल चलाने का अनुभव है. अौर कंपनी को दो माह में इसे चालू करने का समय दिया गया है.नये वित्तीय वर्ष में निकलेगी बहालीश्री मेहता ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों से फोन कर बात कर बताया कि जमशेदपुर स्थित पर्यटन विभाग का कार्यालय जल्द ही चलने लगेगा. पर्यटन विभाग वित्तीय वर्ष 2016-17 में दो लोगों की बहाली करेगा, तो यहां भी कर्मियों का अभाव नहीं रहेगा अौर कार्यालय काम करने लगेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीएम के गृहक्षेत्र में घटिया काम हुआ, तो ग्रामीण क्षेत्र में क्या होगा (दुबेजी13)
सीएम के गृहक्षेत्र में घटिया काम हुआ, तो ग्रामीण क्षेत्र में क्या होगा (दुबेजी13)फ्लैग- विधानसभा पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष ने सिदगोड़ा यात्री निवास व सूर्य मंदिर का किया निरीक्षण- काम देख भड़के समिति अध्यक्ष, कहा- पैसे की बंदरबांट हुई है- सरकार से रिपोर्ट करेंगे, कार्रवाई नहीं हुई तो इस्तीफा दे देंगे- लालबत्ती लगा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement