जमशेदपुर: टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में वन्य जीवों के अस्पताल में बनाये गये ऑपरेशन थियेटर और लैब का शुक्रवार को उदघाटन हुआ. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीजेएम राकेश शर्मा ने इसका उदघाटन किया. उनके साथ चिड़ियाघर के निदेशक डॉ विपुल चक्रवर्ती, सह निदेशक डॉ एम पालित समेत एसबीआइ से जुड़े कई लोग उपस्थित थे. यह पूर्वी भारत में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा ऑपरेशन थियेटर है. यहां चिड़ियाघर के अलावा जंगलों में घायल होने वाले वन्य जीवों का भी इलाज किया जायेगा. दूसरे राज्यों के घायल जानवरों का भी यहां इलाज किया जायेगा.
ऑपरेशन थियेटर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 7 लाख 55 हजार रुपये डोनेट किये हैं. अपने संबोधन में एसबीआइ के सीजेएम राकेश शर्मा ने कहा कि वन्य जीवों की रक्षा करना हर किसी का कर्तव्य है. एसबीआइ की ओर से इस दिशा में हर संभव मदद की जायेगी.
चार लोगों की टीम रहेगी तत्पर : डायरेक्टर
चिड़ियाघर के डायरेक्टर डॉ विपुल चक्रवर्ती ने कहा कि ऑपरेशन थियेटर का फायदा चिड़ियाघर के जानवरों के साथ-साथ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को भी होगा. अस्पताल में चार लोगों को फिलहाल तैनात किया गया है. टीम के लीडर जू के डिप्टी डायरेक्टर डॉ एम पालित को बनाया गया है.