गुरुजी का जन्मदिन व शहीद सांसद की जयंती 11 को – (फाेटाे है शिबू साेरेेन, व सुनील महताे)- गणेश पूजा मैदान में सर्वधर्म प्रार्थना सभा – बर्मामाइंस में रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा, केक कटिंग व कंबल वितरणउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमाे सुप्रीमाे शिबू साेरेन का 72वां जन्मदिन आैर पूर्व सांसद सुनील महताे की 50वीं जयंती पर 11 जनवरी काे शहर में कई कार्यक्रम किये जायेंगे. कदमा गणेश पूजा मैदान में सुनील महताे स्मारक समिति सर्वधर्म प्रार्थना सभा, श्रद्धांजलि सभा आैर एक शाम शहीदाें के नाम कार्यक्रम करेगी. जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने बताया कि जिला कमेटी अलग-अलग प्रखंडाें में केक कटिंग व मिठाई वितरण करेगी. झायुमाे जिला कमेटी के अध्यक्ष महावीर मुर्मू ने बताया कि बर्मामाइंस स्थित क्लब हाउस मैदान में रक्तदान शिविर लगेगा. यहां पूर्व मंत्री चंपई साेरेन, विधायक कुणाल षाड़ंगी, जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे. इस दाैरान केक कटिंग आैर जरुरतमंदाें के बीच कंबल वितरण किया जायेगा. शहीद सांसद सुनील महताे स्मारक समिति की मुख्य संरक्षक सह पूर्व सांसद सुमन महताे ने कहा कि सुबह में गम्हरिया स्थित शहीद समाधिस्थल पर पुष्प अर्पित किये जायेंगे. इसके बाद कदमा गणेश पूजा मैदान स्थित प्रतिमा स्थल पर दस बजे से सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी. साढ़े ग्यारह बजे श्रद्धांजलि सभा होगी. शाम काे एक शाम शहीदाें के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
Advertisement
गुरुजी का जन्मदिन व शहीद सांसद की जयंती 11 को
गुरुजी का जन्मदिन व शहीद सांसद की जयंती 11 को – (फाेटाे है शिबू साेरेेन, व सुनील महताे)- गणेश पूजा मैदान में सर्वधर्म प्रार्थना सभा – बर्मामाइंस में रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा, केक कटिंग व कंबल वितरणउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमाे सुप्रीमाे शिबू साेरेन का 72वां जन्मदिन आैर पूर्व सांसद सुनील महताे की 50वीं जयंती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement