7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ल्यूकोरिया का होम्योपैथिक में भी है कारगर इलाज

ल्यूकोरिया का होम्योपैथिक में भी है कारगर इलाज नोट – फोटो है. डॉ एन बेहरा, होम्योपैथिक डॉक्टर ल्यूकोरिया (ह्वाइट डिस्चार्ज) महिलाओं को होने वाली आम बीमारी है. यह बीमारी मासिक शुरू होने के बाद किसी भी उम्र की महिला को हो सकती है. यह इन्फेक्शन, खून की कमी, तनाव, तालाब या गंदे पानी में नहाने […]

ल्यूकोरिया का होम्योपैथिक में भी है कारगर इलाज नोट – फोटो है. डॉ एन बेहरा, होम्योपैथिक डॉक्टर ल्यूकोरिया (ह्वाइट डिस्चार्ज) महिलाओं को होने वाली आम बीमारी है. यह बीमारी मासिक शुरू होने के बाद किसी भी उम्र की महिला को हो सकती है. यह इन्फेक्शन, खून की कमी, तनाव, तालाब या गंदे पानी में नहाने व निजी अंगों की साफ-सफाई न होने के कारण होती है. इसमें महिलाओं को ह्वाइट डिस्चार्ज होता, जिसे धात भी कहते हैं. इसमें धात निकलना, कमर दर्द, पेट के नीचे दर्द, योनि में जलन व खुजली आदि की समस्याएं भी होती हैं. इस प्रकार की शारीरिक समस्या होने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. इस बीमारी का होम्योपैथिक में कारगर इलाज है. जरूरी है कि मरीज सही समय पर डॉक्टरी सलाह लें. यह बीमारी आरटीआइ (रीप्रोडक्टिव ट्रैक इन्फेक्शन) व एसटीडी (सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज) की श्रेणी में आती है. यह बीमारी महिलाओं से पुरुषों में व पुरुषों से महिलाओं में होती है. इस बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है कि खानपान पर ध्यान दिया जाये. तनावमुक्त रहना चाहिए, गंदे पानी व तालाब में नहीं नहाना चाहिए तथा साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए. बीमारी : ल्यूकोरिया. लक्षण : ह्वाइट डिस्चार्ज, कमर दर्द, पेट के नीचे दर्द, योनि में जलन व खुजली आदि. बचाव : खानपान पर ध्यान दें, तनावमुक्त रहें, गंदे पानी व तालाब में न नहायें, साफ-सफाई पर ध्यान दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें