15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे…

डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे… फ्लैग::: प्रभात खबर और क्रिएटिव हर्ट्स प्रोफेशनल कॉलेज का कदमा में मोहल्ला इवेंट लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रविवार को कदमा स्थित विजया हेरीटेज फेज 6-7 का माहौल अलग था. मौका था प्रभात खबर और क्रिएटिव हर्ट्स प्रोफेशनल कॉलेज की ओर से आयोजित मोहल्ला इवेंट का. इस दौरान ड्रॉइंग […]

डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे… फ्लैग::: प्रभात खबर और क्रिएटिव हर्ट्स प्रोफेशनल कॉलेज का कदमा में मोहल्ला इवेंट लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रविवार को कदमा स्थित विजया हेरीटेज फेज 6-7 का माहौल अलग था. मौका था प्रभात खबर और क्रिएटिव हर्ट्स प्रोफेशनल कॉलेज की ओर से आयोजित मोहल्ला इवेंट का. इस दौरान ड्रॉइंग व डांस प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, लकी ड्रॉ व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता हुई. ड्रॉइंग व डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया, जबकि म्यूजिकल चेयर 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाआें व लड़कियों के लिए था. इसमें विजया हेरीटेज की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. डांस में खूब बजी ताली डांस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को जिस गाने पर डांस करना था उसकी व्यवस्था उन्हें खुद करनी थी. बच्चों ने चितिया कलाइयां…, डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे… जैसे गाने पर डांस किया. अनोखी थी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़ भाग लिया. इसमें बच्चों को पहले कैट वाॅक करते हुए जज के सामने पोज देना था. दूसरे राउंड में उन्हें कैट वॉक कर अपना परिचय देना था. यह प्रतियोगिता हर उम्र के बच्चों के लिए थी. दो ग्रुप में हुई ड्रॉइंग प्रतियोगिता सबसे पहले ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें सीनियर और जूनियर दो ग्रुप में बच्चों ने भाग लिया. जूनियर ग्रुप के बच्चों को क्रिसमस कार्निवल पर ड्रॉइंग बनानी थी. सीनियर ग्रुप के बच्चों ने प्रकृति विषय पर ड्राॅइंग बनायी. म्यूजिकल चेयरम्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में महिलाओं की भागीदारी अच्छी रही. इसमें महिलाओं को गाने पर सीधा घूमना था. उल्टा घूमकर चेयर पर बैठने वाली महिला को आउट कर दिया जाता था. सो यह शो काफी मनोरंजक बन गया. अंत में सभी विजेताओं को पुस्कार देकर सम्मानित किया गया. डांस, फैंसी ड्रेस व ड्रॉइंग में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को क्रिएटिव हर्ट्स प्रोफेशनल कॉलेज की ओर से पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया गया. शिवा राव और अभिषेक सेठ जज की भूमिका में थे. मंच का संचालन जसलीन कौर और प्रियंका झा ने किया. प्रतियोगिता के विजेता डांस- प्रथम : नंदिनी, द्वितीय : संस्कार, तृतीय : कार्तिक. फैंसी ड्रेस- प्रांजल. ड्रॉइंग (जूनियर) – प्रथम : अचिंतन, द्वितीय : वर्षिका, तृतीय : श्रेया, (सीनियर)- प्रथम : खुशबू कुमारी, द्वितीय : प्रजकता, तृतीय : ज्योति. म्यूजिकल चेयर – प्रथम : राजश्री, द्वितीय : अनीता सिंह, तृतीय : टीनी बसन लकी ड्रॉ- पूजा शंकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें