जमशेदपुर: चावल की किल्लत ने ग्रामीण क्षेत्रों में मध्याह्न् भोजन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. कहीं मध्याह्न् भोजन बंद हो चुका है, तो कहीं बंद होने की स्थिति में है. उधार पर चावल लेकर बच्चों को मध्याह्न् भोजन खिलाया जा रहा है. इसकी वजह एफसीआइ में मध्याह्न् भोजन योजना का चावल उपलब्ध नहीं होना बताया जाता है.
यह खुलासा बुधवार को हुआ, जब जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) अशोक कुमार शर्मा ने शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया.
इस क्रम में मध्याह्न् भोजन की दुर्दशा के साथ ही शिक्षक भी आराम फरमाते मिले. बुनियादी विद्यालय डोकासाई में शिक्षक धूप सेकते मिले, तो मध्य विद्यालय आसनबनी के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित थे. डीइओ श्री शर्मा ने बताया कि दोनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है.